दरअसल, 7 अक्टूबर 2025 को डीडवाना कुचामन में जिम ट्रेलर (व्यापारी) Ramesh Rulania की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, पुलिस के मुताबिक खुख्यात गैंगेस्टर रोहित गोदारा गैंग ने जिम व्यापारी को गोली मार कर हत्या की है। इस गैंग के कुल 3 बदमाश कार लेकर आये थे, जिसमे से एक व्यक्ति चेहरा छुपाने के लिए कैप पहनी हुई थी उस व्यक्ति ने जिम के अंदर एंट्री की और जिम व्यापारी के पास आकर 3 गोली मार डाली। गोली की आवाज सुनकर जिम में सन्नाटा छा गया। पुलिस के आने के बाद जिम व्यापारी को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने जिम व्यापारी को मृत घोसित कर दिया। अब सवाल ये उठा है कि आखिर जिम व्यापारी को गोली क्यों मारी गयी, चलिये दोस्तों इस कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पूरा वीडियो देखें – डीडवाना-कुचामन हत्याकांड जिम ट्रेलर का CC TV वीडियो देखने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
कौन और कहाँ का है जिम व्यापारी?
दोस्तों, जिम व्यापारी का नाम रमेश रूलाणियां जो कि डीडवाना जिले के कुचामन शहर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक रमेश रूलाणिया को 1 साल पहले रोहित गोदारा ने पैसों को लेकर जान से मरने की धमकी दी थी, दरअसल रमेश रूलाणिया जिम व्यापारी होने के साथ-साथ एक ऑटो शोरूम का भी मालिक था , रमेश रूलाणियां को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ दिनों तक अपनी सुरक्षा भी लगवाई थी, लेकिन आखिरकार 3 बदमाशों ने रमेश रूलाणिया की जान ले ही ली।

जिम व्यापारी रमेश रूलाणियां को कब और कहाँ मारी गोली?
बात है 7 अक्टूबर 2025 की सुबह 5:20 बजे की, जहाँ रोहित गोदारा गैंग के 3 बदमाश जिम के बाहर अपनी कार रोकते हैं और इसमें से 1 व्यक्ति अपना चेहरा छुपाने के लिए कैप को पहनता है और थोड़ी देर बाद वह जिम के अंदर जाता है। बदमाश सीधा जिम व्यापारी रमेश रूलाणिया को टारगेट करते हुए उसके नज़दीक जाता है। उस समय रमेश जिम में अपनी प्रैक्टिस कर रहा था। बदमाश रमेश रूलाणियां पर लगातार 3 गोलियाँ चलाता है। गोली चलते ही रमेश जोर-जोर से चिल्लाता है। गोली की आवाज सुनकर जिम में सन्नाटा छा जाता है।
बदमाश गोली मार कर तुरंत जिम के बाहर आकर अपने साथियों के साथ कार में बैठ जाता है और तीनो बदमाश जिम के बहार से फरार हो जाता है। पुलिस के आने के बाद रमेश को निजी अस्पताल तक पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोसित कर दिया।
रोहित गोदारा गैंग ने रमेश रूलाणिया को धमकी दी, आखिर क्यों?
दरअसल, 1 साल पहले रोहित गोदारा की गैंग रमेश रूलाणिया (जिम और शोरूम का मालिक) को फोन करता है और कुछ पैसों की डिमांड करता है। दोनों के बीच आपस में कई देर तक बहस होती है। उसके बाद रमेश पुलिस को सूचना करते हैं तो पुलिस ने कुछ दिनों तक अपनी सुरक्षा भी लगवाई थी। लेकिन जैसे ही यह बात ठंडी पड़ती है तो फिर वापिस 3 अक्टूबर 2025 को रोहित गोदारा गैंग की बिना फोन जिम के अंदर एंट्री होती है और रमेश रूलाणियां की 3 गोली मार कर हत्या कर दी जाती है।
कौन है रोहित गोदारा?
दरअसल रोहित गोदारा का सही नाम रावताराम स्वामी है और वे बीकानेर के कपूरीसर गाँव के रहने वाले हैं। रोहित गोदारा का जन्म सन्न 1989 कपूरीसर गाँव में हुआ था। खुख्यात गैंगेस्टर ये वही रोहित गोदारा है जिसने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। छोटी -मोटी वारदात करने के बाद वे काफी बार जेल भी गए हुए हैं। इसी बीच इनकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होती है। और आज रोहित गोदारा का नाम भारत के मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर में आता है। हर कोई बिजिनस व्यापारी इस खुख्यात गैंगेस्टर से डरता है।
-
Vivo X300: Price in India, लॉन्च की तारीख, फीचर्स & स्पेसिफिकेशन (पूरी जानकारी)
Vivo X300: विवो अब एक शानदार फोन लांच करने वाली है जिसका नाम Vivo X300 रहेगा। यह फोन भारत में 30 अक्टूबर 2025 को लांच होने वाला है, हालाँकि Vivo X300 2 सप्ताह पहले चीन में लांच हो चूका है। Vivo X300 फोन की भारत में कीमत 54,900 रूपए रहने वाली है। 6.31 इंच की … Read more
-
दीपावली का त्योंहार क्यों मनाया जाता है? दीपावली का रहस्य – पूरी जानकारी
Diwali: दीपावली को अंग्रेजी में Diwali (दिवाली ) कहते हैं, भारत में दीपावली का त्योंहार सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योंहार माना गया है। दीपावली का त्योंहार कार्तिक मास की अमावस्या को ही मनाया जाता है। दीपावली का त्योंहार मानाने के पीछे का कारण, जब भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर वापिस अयोध्या लौट … Read more
-
क्या सोने के भाव में तेजी आएगी, सोना-चांदी में तगड़ा उछाल: Gold Rate Today
गोल्ड-सिल्वर: सब जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भाव आसमान को छूने लगे हैं, आम आदमी का सवाल है कि क्या सोने के भाव में तेजी आएगी, फिलहाल Gold Rate Today यानि आज सोने का भाव 1,33,125 रूपए है वहीं चांदी 1,72,000 रूपए किलोग्राम के हैं। सूत्रों के मुताबिक दीपावली … Read more
-
Online Earning App Scam: ऑनलाइन कमाई के नाम पर ठगी, साइबर अलर्ट
स्कैम: देशभर में चल रहा है सबसे बड़ा स्कैम, अपराधी पुरे देश को इस Online Earning App Scam में टारगेट करने का प्लान बना रहे हैं। ये कोई आम स्कैमर नहीं हैं, सूत्रों के मुताबिक ये इंटरनेशनल अपराधी है। भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, जापान, चीन, रूस, बांग्लादेश जैसे कई देशों को टारगेट कर … Read more
-
पाकिस्तान अफगानिस्तान वार-अफगानिस्तान तालिबान के 200 से ज्यादा सैनिक मारे गए, ताजा खबर
ताज़ा खबर : दरअसल 15 अक्टूबर 2025 की सुबह 5 बजे पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधहार पर हमला कर दिया, इस पाकिस्तान अफगानिस्तान वार में अफगानिस्तान तालिबान के 200 से अधिक सैनिक मारे गए, वहीँ अफगानिस्तान दावा कर रहा है की हमने पाकिस्तान के 58 सैनिक मार गिराए। पाकिस्तान ने हमला करने के कुछ देर … Read more
-
कोल्डरिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत – राजस्थान, मध्य प्रदेश में 25 से ज्यादा बच्चों की मौत (पूरी जानकारी)
Cough Syrup Death Case: जानलेवा जहरीले कोल्डरिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है अब तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में 25 से अधिक बच्चों की मौत एक कफ सिरप कोल्डरिफ (Coldrif) के लेने से हुई है।केंद्र और राज्य सरकार इस मामले को लेकर एक्टिव हुई … Read more