हुंडई बेयोन कार कब लांच होगी – एक्स शोरूम कीमत, ऑन रोड कीमत & फीचर्स

hyundai bayon: हुंडई कंपनी जुलाई 2026 में बेयोन कार को लांच करके भारत के ऑटोमार्केट में तहलका मचाने वाली है। अब हमने हुंडई बेयोन कार कब लांच होगी के बारे में जाना, इसके अलावा हुंडई बेयोन कार मारुती फ्रॉन्क्स (Fronx) और हुंडई i20 को टक्कर देने वाली है। हुंडई बेयोन कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.50 लाख के करीब रहने वाली है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टुर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने कई नये फीचर्स को ऐड करते हुए अंदर का स्पेस भी काफी अच्छा खासा दिया है।

Hyundai Bayon (2026)Features & specifications
Engine1200 cc
Type of Engine1.2 litre Petrol + 1.0 litre Turbo Petrol
music display10.25 inch
Fuel Type Only Petrol (No- CNG & Diesel)
Length4180 mm
Width1775 mm
Infotainment Display8.0 inch
Airbag 2 Airbag
AC (Air conditioner)Yes (Hot & Cool)

यह भी पढ़ें – Bolero Neo N11 Ex Showroom Price – कम दाम में फॉर्चूनर की बाप , फीचर्स

हुंडई कंपनी ने मुताबिक हुंडई की न्यू बेयोन कार जुलाई 2026 में लांच होगी इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.50 लाख के करीब रहने वाली है। वही इसकी ऑन रोड कीमत 12.80 लाख के करीब रहने वाली है। इस कार के लांच होने से पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है मतलब 4 प्लस स्टार रेटिंग अभी तक इस कार को मिल गयी है जो कि हुंडई कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी बात है।

सोशल मीडिया पर लोगो के सवाल है कि हुंडई बेयोन कार कब लांच होगी, इसके बारे में कंपनी ने बताया कि बेयोन कार का फ़िलहाल ट्रायल चल रहा है इसका मॉडल कम्पलीट तैयार है जैसे ही ट्रायल मई-जून 2026 में पूरा होगा तो उसके अगले महीने जुलाई 2026 में हम इस कार को सबसे पहले भारत के ऑटोमार्केट में लांच करने वाले हैं।

हुंडई कंपनी के मुताबिक बेयोन कार कुल 9 कलर में लांच होने वाली है। काफी नये प्रकार के फीचर, प्रीमियम क्वालिटी के साउंड, कलर, 2 LED डिस्प्ले, अंदर का क्रेटा जैसा स्पेस और कम कीमत के कारण ये कार वास्तव में भारत के ऑटोमार्केट में तहलका मचाने वाली है।

यह भी पढ़ें – Bolero B8 Ex Showroom Price – Bolero Neo N11 ओन रोड कीमत, फीचर्स

  • पर्ल (मोती) कलर
  • ड्रैगन रेड पर्ल कलर
  • मेटालिक कलर
  • इंटेंस ब्लू पर्ल कलर
  • फैंटम ब्लैक कलर
  • मैंग्रोव ग्रीन पर्ल कलर
  • पोलर सफ़ेद कलर
  • स्लीक सिल्वर मैटेलिक कलर
  • एलिमेंट ब्रास मैटेलिक कलर

हुंडई बेयोन कार कब लांच होगी इसके बारे में हमने जाना,अब इसके इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर मारुती फ्रॉन्क्स और हुंडई i20 से कम नहीं होने वाला, 2 LED जॉइंट डिस्प्ले, आटोमेटिक और कम्फर्टेबल सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, हाई बीम असिस्ट, पार्किंग सिस्टम, आटोमेटिक कण्ट्रोल स्टेरिंग, ड्यूल चार्जिंग सिस्टम, 5 गियर सिस्टम, वाटर बोतल स्पेस, एयर कंडीशनर सिस्टम (हॉट & कूल), पावर विंडो सिस्टम, चाइल्ड लॉक सिस्टम इत्यादि काफी बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया गया है।

क्या बेयोन कार में सनरूफ है?

नहीं दोस्तों, हुंडई की बेयोन कार जो जुलाई 2026 में लांच होगी उसमे कोई भी सनरूफ नहीं दिया गया, हाँ इस कार में बहुत से नये फीचर्स को ऐड किया गया है। हुंडई की ये कार मारुती फ्रॉन्क्स और हुंडई की i20 को टक्कर देने वाली है। बेयोन कार की एक्स शोरूम अनुमानित कीमत 10.50 लाख रूपए के करीब होने वाली है।

हुंडई बेयोन कार की ऑन रोड कीमत?

हुंडई कंपनी अपनी न्यू SUV बेयोन कार जुलाई 2026 में लांच करने वाली है जिसकी ऑन रोड कीमत 12.80 लाख रूपए के करीब रहने वाली है। कंपनी के मुताबिक कम बजट में इस कार में कई नये फीचर्स को ऐड किया गया है। साथ 1200 cc इंजन इस कार में दिया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टुर्बो पेट्रोल। इस कार की पूरी जानकारी इसी वेबसाइट indiafreshnews पर दी गयी है।

बेयोन कार किस कार को टक्कर देती है?

हुंडई कंपनी द्वारा लांच की जाने वाली बेयोन कार मारुती फ्रॉन्क्स और हुंडई i20 को टक्कर देती है। इस कार के इंटीरियर में काफी बदलाव किये गए हैं। अंदर का स्पेस किसी क्रेटा कार से कम नहीं होने वाला, साथ ही इस कार में पेट्रोल फ्यूल को ऐड करके कंपनी ने ग्राहकों का दिल जीत्त लिया। पूरी जानकारी इसी वेबसाइट indiafreshnews पर दी गयी है।

हुंडई बेयोन में इंफोटेनमेंट डिस्प्ले कितने इंच की है?

जुलाई 2026 में लांच होने वाली बेयोन कार में 8.00 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो कि इस कार को एक बेहतरीन लुक देता है। इसके अलावा म्यूजिक/पार्किंग डिस्प्ले भी कंपनी द्वारा दी गयी है। हाई क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल चार्जिंग सिस्टम जो कि इस कार को एक लग्जरी कार का लुक देती है।

Leave a Comment