आज श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच काफी शानदार मैच हुआ, आगे चलकर हम आपको बताएंगे कि इस मैच में कौनसी टीम की जीत हुई है। उससे पहले आपको बता दें कि 16 feb 2025 को zmb और IRE के बीच मैच हुआ था उसमें भी जिम्बाब्वे काफी बुरी तरह से हार गया था । आज श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को मात्र 7 रन से हरा दिया
श्रीलंका ने कितने रन से जीत हासिल की
आपको बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त2025 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला खेला जा रहा है श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच आज मैच हुआ उसमें श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया , श्रीलंका ने मात्र 6 विकेटों के साथ 298 रन बना डाले , वहीं अगर जिम्बाब्वे की बात करे तो जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ और सिर्फ 291 रन बनाए
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच मैच होने जा रहा है उसका किसी भी चैनल पर प्रसारण नहीं किया गया , लेकिन आप indiafreshnews का लाभ जरू उठा सकते हैं।
श्रीलंका और जिम्बाब के मैच का समय ?
श्रीलंका और जिम्बाब के बीच वनडे मैच के भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1: 00 बजे से शुरू होगा ।
जिम्बाब्वे टीम के कप्तान कौन हैं?
इस मैच में जिम्बाब टीम के कप्तान क्रेग इर्विन होंगे , वहीं अगर श्रीलंका की बात करें तो टीम के हेड चरित असलंका हैं।
जिम्बाब्वे की टीम: जिम्बाब्वे टीम में बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ब्रैड इवांस, टोनी मुनयोंगा, जॉनाथन कैंपबेल, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामुरी, अर्नेस्ट मासुकु।
श्रीलंकाई टीम: श्रीलंका टीम में पथुम निसांका, नुवानिदु फर्नांडो, पवन रथनायके, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, मिलन प्रियनाथ रथनायके, सदीरा समाराविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालेज, जेनिथ लियानागे, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, जेफरी वेंडरसे।
बोलर – ashitha फर्नाडो
और चरित अश्लन को तो हम all rounder कह सकते हैं।लेकिन तेज गेंदबाज मधुशंका ने तीन गेंदों पर 3 विकेट ले डाले।