ALLU ARJUN-(BIOGRAPHY)- IN HINDI

आज हम अल्लू अर्जुन बायोग्राफी की हम बात करे तो अल्लू अर्जुन को उनकी फंस ” बनी ” और “स्टाइलिस्ट स्टार ” के नाम से जानती हैं तेलुगु सिनेमा में अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार अदाकारी और दमदार स्टाइलिस्ट डांस से लोगों के दिलो पर राज किया कर रखा है। इन्होने अपनी कड़ी मेहनत, लगन से सफलता की नई उंचाइयों को छूया है। इस लेख में हम आपको अल्लू अर्जुन के परिवार से लेकर उनकी सफलता के राज और उनकी फिल्मो के बारे में विस्तार से बताएँगे।

अल्लू अर्जुन का जन्म कब और कहा हुआ

ल्लू अर्जुन के BIOGRAPHY की बात करें तो इनका जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ जो आज के समय पर एक बोहोत बड़े तेलुगु स्टार बन चुके हैं। और तो ओर इनके पिता अल्लू अरविन्द भी जाने मने फिल्म निर्माता हैं। और इनके दादा अल्लू रामलिंगया एक बोहोत बड़े अभिनेता थे। फ़िल्मी माहौल में पले बढे अल्लू अर्जुन फिल्म इंडस्ट्रीज में आने का प्लान बना लिया और आज तक उन्होंने काफी फिल्मे बना डाली। आपको दे कि उनकी पहली फिल्म ” विजेता ” 1985 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत हुई।

अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म कौनसी थी

अल्लू अर्जुन ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत 2003 में ” गंगोत्री ” फिल्म से की। इस फिल्म के द्वारा उनके शानदार प्रदर्शन ने युवाओं ने अल्लू अर्जुन को एक स्टार के रूप में देखने लगे। साथ ही इस फिल्म के कारण ” नंदी स्पेशल जुरी अवार्ड बी” भी मिला। इसी जज्बे के साथ उनकी कई फिल्मे हीट हुई। और वे नयी नयी सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।

ल्लू अर्जुन की ” पुष्पा ” और पैन -इंडिया पहचान –

जी हाँ अल्लू अर्जुन के कैरियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आय जब उन्होंने 2021 में “पुष्पा द राइज ” फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई , इस फिल्म ने तेलुगु ही नहीं बल्कि पुरे भारत के सभी राज्यों में एक बड़ी सफलता हासिल की। इस फिल्म का मुख्य डायलाग – पुस्पा -” झुकेगा नहीं साला ” इस डायलाग ने पुरे विश्व में अल्लू अर्जुन को स्टार बना दिया। ALLU ARJUN BIOGRAPHY IS PRAKAR THI

Leave a Comment