Maruti Victoris Price in Hindi – मारुती विक्टोरिस की कीमत

दोस्तों मारुती ने पहली बार creta को टक्कर देने वाली गाड़ी SUV लांच कर दी, अगर आप भी maruti victoris price in hindi में जानना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि भारत में टॉप मॉडल मारुती विक्टोरिस की कीमत 25.51 लाख रूपए राखी गयी है जो कि 3 सितम्बर 2025 को लॉन्च हुई है। लांच होने से पहले ही इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिल गयी थी, अब देखना ये है कि क्या ये कार इंडिया मार्किट में धूम मचा पायेगी , क्या ये कार Creta, Grand Vitara, और Briza को टक्कर दे पायेगी, चलिए दोस्तों मारुती विक्टोरिस कार के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Maruti Suzuki Victoris: मारुती विक्टोरिस की डिज़ाइन

मारुती विक्टोरिस का लुक काफी प्रीमियम और क्रेटा से भी बढ़िया दिख रहा है, इस कार में मिलेगा बड़ा और अच्छा लुक देने वाला ग्रिल, 4 LED हेडलाइट, और 4 अलोए व्हील वो भी 17 इंच के, पीछे की साइड फुल ब्रेक लाइट देखने वो मिलेगी, इस कार में हमें CITY, ECO, SPORT तीनो मोड देखने को मिलते हैं। साथ ही मारुती की इस SUV विक्टोरिस में AWD फीचर भी मिलेगा यानि (All Wheel Drive), दोस्तों इंडियन मार्किट में मारुती की यही कार है जो हमें Awd फीचर दे रही है और पहली बार इंडियन मार्किट में ये कार 3 सितम्बर 2025 को लॉन्च हुई।

Maruti Suzuki Victoris: मारुती विक्टोरिस की कीमत

क्रेटा को टक्कर देने वाली मारुती विक्टोरिस कीमत भारत में 25.51 लाख रूपए राखी गयी है अलग अलग मॉडल के हिसाब से कीमत थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है। ये कार मारुती ने grand vitara स्पेस को देखकर बनायी गयी है जो की अंदर बैठने पर बेहतरीन कम्फर्टेबले फील कराती है। इसके साथ ही अगर हम सीट की बात करें तो 5 सीटर रहने वाली हैं। सोशल मीडिया द्वारा पता चलता है की ये कार आने वाले समय में 7 सीटर भी बनाई जा सकती है।

Maruti Suzuki Victoris: इंटीरियर फीचर और टेक्नोलॉजी

इंडिया में मारुती की suv विक्टोरिस कार में पहली बार 60 से भी ज्यादा आटोमेटिक फीचर दिए हैं,जैसे कि – आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेअकींग सेफ्टी सिस्टम आएगी। जिसके तहत चलती कार में भी अगर अचानक से कोई आगे आता है तो 10, 15 मीटर की दुरी से पहले आटोमेटिक ब्रेक लगेंगे, जिसके कारण इस कार ने इंडियन मार्किट में धूम मचा रखी है। इसके साथ ओर भी फीचर जैसे कि – 6 एयर बेग सिस्टम, स्क्रीन टच म्यूजिक सिस्टम, विंडो आटोमेटिक कण्ट्रोल सिस्टम, वाटर बोतल स्पेस, सीट अपडाउन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट सिस्टम , एयर कंडीशनर, आटोमेटिक पार्किंग फीचर इत्यादि।

Maruti Suzuki Victoris इंजन कैपेसिटी:

मारुती विक्टोरिस की कीमत हमने जानी, अब अगर इसके इंजन की बात करेंगे

Mileage – 23.25 km/Litre देगी
Engine – 1987 cc का है।
CYLINDER – 4 दिए गए हैं।
INGNE – 3 प्रकार के दिए गए हैं। (103 , 116 , 89 हॉर्सपावर )
Fuel Type – CNG + Hybrid रहेगा।
Transmission – Automatic रहेगा।

इतना बेहतरीन इंजन और माइलेज देने वाली ये कार क्रेटा, grand vitara को भी फ़ैल कर रही है। जो लोग ऑफिस से लेकर घर और घर से ऑफिस जाते है, उनके लिए ये कार जबरदस्त फायदेमंद रहेगी। क्योकि माइलेज में क्रेटा और ग्रांड विटारा से तुलना करें तो ये कार इनसे ज्यादा माइलेज देती हैं।

Maruti Victoris: कलर

MARUTI VICTORIS को कंपनी ने टोटल 10 कलर में पेश किया है, जैसे कि – व्हाइट, सिल्वर, इटरनल ब्लू, रेड, ब्लूइश ब्लैक, मैग्मा ग्रे, ग्रीन इत्यादि। आपको बता दें कि ब्लूइश ब्लैक और व्हाइट कलर मारुती के फैंस को काफी पसंद आया, मारुती की विक्टोरिस और इसके कलर को देखकर अब तक 5 स्टार रैंकिंग भी मिल चुकी है। ये कार लोगो के दिलो में बस चुकी है, क्योकि इस कार में नयी नयी टेक्नोलॉजी और फीचर दिए गए हैं, जो हर एक आदमी चाहता है।

MARUTI VICTORIS: स्टेरिंग

मारुती की इस कार में फुल्ली आटोमेटिक बटन वाला हेंडल दिया गया है, जिसको अपने हिसाब से आगे पीछे कर सकते हैं, और स्टेरिंग में कई तरह के बटन ऑप्शन जैसे कि – इंडिकेटर, कॉल,म्यूजिक कण्ट्रोल, इत्यादि फीचर जो इस कार को ओर भी बेह्तरीन लुक देते हैं। साथ ही स्टेरिंग की क्वालिटी भी काफी प्रीमियम मिलेगी।

मारुति इनविक्टो कार की कीमत क्या है?

भारत में मारुती सुजुकी विक्टोरिस की कीमत 25.51 लाख रूपए है, अच्छी कीमत और अच्छे फीचर ने इस को अभी तक 5 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है।

विक्टोरिस कार ऑनरोड प्राइस कितनी है?

भारत में मारुती सुजुकी विक्टोरिस कार की ऑनरोड कीमत 16 लाख रूपए है। ये निर्भर करता है कि आप कौनसे स्टेट से इस कार को खरीदते है।

मारुती की सबसे सस्ती कार कौनसी है?

मध्यम क्लास के लिए मारुती की सबसे सस्ती कार अल्टो है जिसकी कीमत भारत में 4.25 लाख से शुरू होकर 6.21 लाख तक है। मारुती अल्टो के अलग अलग मॉडल के अकौर्डिंग अलग अलग कीमत है।

Leave a Comment