Vehicle Par GST Kitni Lagti Hai – GST on Vehicle 2025 in Hindi

हाल ही में सरकार ने 22 सितम्बर 2025 से GST में बहुत बड़ा बदवाल किया है, इसी के चलते हम आपको vehicle par gst kitni lagti hai के बारे में विस्तार से बताएँगे ,सरकार ने कुल 453 प्रकार की वस्तुओं में gst रेट को कम किया है। छोटी कार, बाइक पर 22 सितम्बर से 28% gst से घटाकर 18% gst कर दी गयी है। इससे आम आदमी को टैक्स देने में रहत मिलेगी। अगर बात करें बड़ी लग्जरी कारों की तो इन कारों पर पहले 50% तक की gst लगती थी, लेकिन 22 सितम्बर से इन कारों पर 40% gst देनी होगी।

वाहनों पर नया GST नियम: GST Rate

सरकार का नया GST नियम 22 सितम्बर 2025 से शुरू हुआ है इसी के चलते 453 प्रकार की वस्तुओ में GST रेट को कम किया गया है जैसे कि – सभी प्रकार के वाहन, AC, फ्रीज, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, रोटी, कपडा, रासन का सामान, स्वास्थ्य बीमा और भी कैसे चीजों में GST रेट घटाकर सरकार ने आम आदमी के लिए टैक्स में एक बड़ी रहत दी है। GST की नयी लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://indiafreshnews.com/gst-slab-rate-2025-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b5%e0%a4%be/

छोटे वाहन पर कितना GST लगेगा?

हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी प्रकार के छोटे वाहन जैसे कि – छोटी कार, बाइक, टैम्पो, स्कूटी, साइकिल इत्यादि पर GST रेट को कम किया है, हम बताते हैं आपको व्हीकल पर कितनी GST लगती है पहले छोटे वाहनों पर 28% GST देनी पड़ती थी, लेकिन अब 22 सितम्बर 2025 के बाद से कुल 18% GST देनी पड़ेगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले GST के 4 स्लैब बनाये थे, लेकिन GST के इस नये नियम में कुल 2 ही स्लैब 5% और 18% होंगे। सरकार ने कुछ आइटम्स पर 0% GST को भी रखा है यानि कुछ ऐसे प्रोडक्ट होंगे जिनमे GST नहीं देनी पड़ेगी।

बड़े/लग्जरी वाहनों पर कितना GST लगेगा?

आपका सवाल था कि vehicle par gst kitni lagti hai तो चलिए आपको बताते हैं कि सरकार के नये 2 GST स्लैब नियम के अनुसार, जितने भी बड़ी लग्जरी गाड़ियां जिनकी कीमत करोडो में है उन सभी वाहनों पर पहले 50% तक की GST देनी पड़ती थी, लेकिन अब कुल 40% GST देनी होगी। सरकार का कहना है कि 295 प्रकार की ऐसी चीजें थी जिन पर पहले 12% GST लगती थी लेकिन अब इसको घटाकर 5% या 0% कर दिया है।

कौनसी कार में कितने पैसों की बचत होगी?

केंद्र सरकार के नए GST नियम के अनुसार हम आपको उदहारण के तौर पर समझाते है कि कोनसी कार में कितने पैसों की बचत होगी।

कार पुरानी कीमत थी नयी कीमत
टोयोटा फॉर्च्यूनर कार36.53 लाख33.46 लाख
बीएमडब्ल्यू x 151.66 लाख46.39 लाख
महिंद्रा स्कॉर्पियो18.7316.64
पोर्श कार2 करोड़1.8 करोड़
र्सीडीज-बेंज जीएलए50 लाख46 लाख
टाटा सफारी16 लाख14.89 लाख
बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार1.3 करोड़99 लाख
ऑडी क्यू 5 कार65.8 लाख61.1 लाख

कार पर लगने वाली GST को इस प्रकार समझे।

मान लीजिये आप एक छोटी कार ALTO खरीदना चाह्ते है।
मान लीजिये कार की एक्स शोर्रोम प्राइस 400000 (4 लाख ) रूपए है।
400000 का 18% = 72000 होगा
अतिरिक्त टैक्स – इसमें कर जोड़ा जाता है। जो कि 1% होता है,
400000 का 1% = 4000 होगा
ALTO कार की अंतिम कीमत – 476000 रूपए होगी।

GST का नया निमय कब से लागु होगा?

केंद्र सरकार के अनुसार भारत में GST का नया नियम 22 सितम्बर 2025 से लागू होगा, इस नये नियम में GST के कुल 2 ही स्लैब 5% और 18% रहेंगे। सरकार के इस नये फैसले से आम आदमी को टैक्स देने में राहत मिलेगी।

2025 में GST के कितने स्लैब बनाये गए हैं?

सरकार ने GST के कुल 2 स्लैब बनाये है एक 5% और दूसरा 18% , ये नियम 22 सितम्बर 2025 से लागू है कुछ खाद्य पदार्थ जिनपे केंद्र सरकार ने GST को बिलकुल मुफ्त कर दिया है जैसे कि रोटी, चपाती, ब्रैड, टॉस, स्वास्थ्य बीमा इत्यादि।

फ़ोन पर कितनी GST लगेगी?

2025 के GST बजट के बाद सभी प्रकार के मोबाइल फ़ोन पर सिर्फ 18% GST लगती है, आपको बता दे कि 2025 से पहले अगर कोई भी मोबाइल फ़ोन ख़रीददता था तो हमें 28% तक की GST देनी पड़ती थी। लेकिन मोदी सरकार ने 2025 में दीपावली के सुबह अवसर पर सभी मोबाइल ग्राहकों का दिल जीत लिया इससे हर ग्राहक आसानी से थोड़ा महंगा फ़ोन भी खरीद पायेगा।

Leave a Comment