Tata Punch Facelift : टाटा कंपनी नवम्बर 2025 में एक शानदार कार लॉन्च करने जा रही है, अगर आप भी Tata Punch Facelift Ex Showroom Price जानना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रूपए रहेगा, Tata Company इस कार के कई वेरिएंट लांच करेगी जिनकी कीमत अलग अलग वेरिएंट के अकॉर्डिंग होगी। टाटा पंच फेसलिफ्ट की ऑनरोड कीमत 7.0 – 8.0 लाख रूपए एक साधारण वेरिएंट की रहेगी। कंपनी ने 1200 cc का इंजन और नए-नए फीचर ऐड करके इस कार को मिडिल क्लास वालो के लिए एक बेहतरीन कार डिज़ाइन कर दिखाई। कार में अंदर का स्पेस भी ज्यादा होने के कारण ये कार नेक्सॉन कार को टक्कर देने वाली है। इस कार की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है।
Tata Punch Facelift : Features & Specifications
Tata Company की इस SUV Punch Facelift कार में कुल 31 वेरिएंट रहने वाले हैं, हालाँकि कंपनी ने अभी तक इसके वैरिएंट्स को लेकर कोई भी अनाउंस नहीं किया है। कंपनी ने इस कार को बेहतरीन बनाए के लिए बढ़िया क्वालिटी की LED Headlamps लाइट दी है इसके साथ – साथ शानदार Eye Catching Dashboard, R16 Diamond Cut Alloy Wheels, Air bags, Electronic Stability Feature, 1200 CC Engine, Cruise Control, 5 Speed AMT, 26.03cm Touchscreen ( Music & Parking ), Wireless Charger, Electric Sunroof, AC (Air Conditioner) इत्यादि।
Features:
| LED Headlamps Light | R16 Diamond Alloy Wheels | 26.03cm Touchscreen System |
| Eye Catching Dashboard | Air Bags | 5 Speed AMT Feature |
| Wireless Charger System | Electronic Stability | AC – Air Conditionor |
| 3 Colour in Car | 1200 CC Engine Feature | Petrol & CNG Fueal Type |
Tata Punch Facelift : Ex Showroom Price
टाटा पंच फेसलिफ्ट कार की एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रूपए से शुरू होगी। कंपनी इस कार के वेरिएंट को भी लांच करने की बात कही थी उन वेरिएंट की कीमत अलग रहेगी, सूत्रों के मुताबिक इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 11 लाख रूपए बताई गयी है।
Iphone 19 Pro Max जल्द ही लांच होने वाला है, कीमत, लांच तारीख देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://indiafreshnews.com/iphone-19-pro-max-launch-date/
Tata Punch Facelift : इंजन
मिडिल क्लास वालो के लिए ये कार एक शानदार कार कहलाएगी क्योकि इस कार में नेक्सॉन कार तक के फीचर्स दिए गए हैं, हालाँकि इस कार के इंजन की बात करें तो 1200 cc का इंजन रहने वाला है। अच्छे फीचर के कारण भारत के लोग इस कार को खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं, आपको बता देते हैं कि इस कार के लांच होने से पहले ही इसको 4 प्लस स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
Tata Punch Facelift : कलर
नवंबर 2025 में लांच होने वाली पंच फेसलिफ्ट कार के कुल 3 कलर कंपनी द्वारा अनाउंस किये गए हैं।
- WHITE
- RED
- BLACK
सोशल मीडिया के मुताबिक इस कार का ब्लैक कलर काफी शानदार लगने वाला है। बहुत सारे कस्टमर ब्लैक कलर को चॉइस किया है। अभी तक हमने Tata Punch Facelift Ex Showroom Price और बहुत सरे फीचर्स की बात की लेकिन अब हम इस कार के फ्यूल टाइप के बारे में चर्चा करेंगे
Tata Punch Facelift : फ्यूल टाइप
इस कार में 1200 cc होने के साथ – साथ ये कार 2 टाइप के फ्यूल से चलेगी, पहला – Petrol और दूसरा – CNG, जो लोग इस कार को पेट्रोल में चलाना चाहते हैं उनको बता देते हैं की ये कार पेट्रोल में 19 से 24 k.m./litre का एवरेज देगी और जो CNG में चलना पसंद करेंगे उनके लिए ये कार 35 से 40 K.M./Litre का एवरेज देगी
- Petrol – शहरी मार्ग पर 20 k.m./litre का एवरेज।
- Petrol – राजमार्ग पर 24 k.m./litre का एवरेज।
- CNG – शहरी मार्ग पर 35 k.m./litre का एवरेज।
- CNG – राजमार्ग पर 40 k.m./litre का एवरेज।
टाटा पंच फेसलिफ्ट की भारत में कीमत?
टाटा कंपनी की Punch Facelift कार की भारत में कीमत 6.20 – 11 लाख रूपए के बीच है। इस कार के कई वेरिएंट होने के कारण कीमत भी वेरिएंट के हिसाब से अलग रहने वाली है। नवंबर 2025 में लांच होने वाली इस कार में 1200 cc का इंजन टाटा कंपनी द्वारा रखा गया है।
टाटा पंच फेसलिफ्ट में इंजन कितने cc का आता है?
नवंबर 2025 में लांच होने वाली टाटा की पंच फेसलिफ्ट कार का इंजन 1200 CC का है। इसके साथ 5 स्पीड AMT दिया गया है ये कार पेट्रोल में 19 – 24 K.M./Litre का एवरेज और CNG में 35 – 40 K.M./Litre का एवरेज देगी।
टाटा पंच फेसलिफ्ट कितने कलर में आती है?
पंच फेसलिफ्ट कार को टाटा कंपनी ने कुल 3 कलर में लांच किया है, White, Red, Black सोशल मीडिया के मुताबिक इस कार का ब्लैक कलर काफी शानदार लगने वाला है। ब्लैक कलर की रेटिंग व्हाइट की तुलना में ज्यादा मिल चुकी है।
पंच फेसलिफ्ट में क्या इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा?
जी हाँ दोस्तों, नवंबर 2025 में लांच होने कार पंच फेसलिफ्ट में Electric Sunroof का फीचर दिया गया है, टाटा की ये कार किसी लग्जरी कार से कम नहीं होने वाली, 1200 cc इंजन के साथ पेट्रोल + सीएनजी फ्यूल होने से ये कार वास्तव में ऑटोमार्केट में धूम मचाएगी।
