जी हाँ दोस्तों, कुछ आंतकवादीयों ने दिल्ली के कई स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दे रहे हैं, स्कूल को सूचना मिलते ही सभी बच्चों को स्कूल से बहार निकल दिया गया। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुँच कर स्कूल के चारों ओर पुलिस ने घेरा दिया ताकि स्कूल पर कोई अनहोनी ना हो, आंतकवादियों की ये धमकियाँ अब तक कई स्कूलों को मिल चुकी है, जैसे कि – कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल जो कि दिल्ली के बिजवासन इलाके में है, DPS द्वारका स्कूल, और सर्वोदय स्कूल जैसे ओर भी स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक इन स्कूलों का आपसी कोई भी आंतकवादियो से मतभेद नहीं था, अब तक दिल्ली पुलिस इन आंतकवादियो के फ़ोन ट्रैक करने और उनको पकड़ने के लिए टीम तैयार की है,लेकिन आपको बता देते हैं कि अब तक ऐसा कोई भी सुराक या कोई शबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा कि वो आंतकवादियो तक पहुंच पायें।

कौन-कौन सी स्कूलों को मिली है धमकी:
दिल्ली में आंतकवादियो ने कुल 3 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी है, धमकी मिलते ही स्कूल वालो ने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्कूल में उपस्थित बच्चों, कर्मचारियों को स्कूल से बाहर सुरक्षित निकाला गया और स्कूल को चारों ओर से घेरा दिया।
- कृष्णा मॉडल पब्लिक, दिल्ली
- DPS द्वारका स्कूल, दिल्ली
- सर्वोदय स्कूल, दिल्ली
दोस्तो, इस साल में अब तक 50 से भी अधिक स्कूलों को अलग अलग तरह की धमकिया मिली है, 17 जुलाई 2025 को एक 12 वर्षीय बच्चे ने एक स्कूल को धमकी दी, हालाँकि ये धमकी ईमेल द्वारा भेजी गयी फ्रॉड धमकी थी। पुलिस ने उस 12 वर्षीय बचे को गिरफ्तार भी किया, बच्चे का कहना था कि कुछ दोस्तों ने उसको कहा कि आप ईमेल द्वारा इस स्कूल को धमकी दो, ये आपको कुछ पैसे देने के लिए मजबूर होंगे। पुलिस को पता लगने पर उसे गिरफ्तार कर FIR दर्ज की।
भारत के कई अदालतों को बम से उड़ने की मिली धमकी :
पिछले 2 सालो में कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा भेजी गयी है सूत्रों के मुताबिक ये धमकियाँ कोई बड़ी गैंग ही दे रही है। चलिए बात करते हैं उन अदालतों की जिन अदालतों को धमकिया मिली थी।
- दिल्ली हाईकोर्ट
- द्वारका कोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट –
दरअसल, 15 फरवरी 2024 में दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की कई बार ईमेल द्वारा धमकियां मिली, लेकिन उस समय पुलिस की जांच /कार्यवाही में ये शाबित हुआ था कि ये धमकियाँ पुरे तरीके से फर्जी हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस मामले के प्रति कोई ज्यादा कुछ नहीं जिक्र किया।
द्वारका कोर्ट –
द्वारका कोर्ट में भी 16 अप्रैल 2025 को ईमेल के माध्यम से अदालत को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी, अदालत ने इस ईमेल को पुलिस से साँझा किया, तो पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले के प्रति कोई सुराक नहीं मिल पाया, जनता का कहना है कि ये धमकियां कोई छोटे मोटे आदमी के बस की बात नहीं है इसमें जरूर कोई गैंग का हाथ मिलेगा।
Iphone 19 Pro Max Launch Date एप्पल आईफोन 19 प्रो मैक्स लॉन्च की तारीख और कीमत नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देखें – पूरी जानकारी https://indiafreshnews.com/iphone-19-pro-max-launch-date/