मारुती वैगन-आर इलेक्ट्रिक की कीमत/प्राइस – लांच की तारीख, फोटो ( शोरूम & ऑन रोड कीमत )

दोस्तों अब इंतज़ार की घड़ी हुई खत्म,क्योकि मारुती सुजुकी कंपनी पहली बार जनवरी 2026 में अपनी वैगन-आर को इलेक्ट्रिक में लांच कर रही है। अगर आप भी मारुती वैगन-आर इलेक्ट्रिक की कीमत/प्राइस जानना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.42 लाख रूपए के करीब रहने वाली है। कंपनी ने इस कार में कई लग्ज़री फीचर को ऐड करते हुए कार को बेहतरीन लुक दिया है। भारत के ऑटोमार्केट में जनवरी 2026 में यह कार वास्तव में धूम मचाने वाली है। मारुती वैगन – आर इलेक्ट्रिक के लांच होने से पहले ही इसको 4 प्लस स्टार रेटिंग मिल चुकी है। चलिए वैगन – आर इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

वैगन-आर इलेक्ट्रिक की अनुमानित कीमत

जैसा की मारुती सुजुकी कंपनी ने अनाउंस किया है कि वैगन – आर इलेक्ट्रिक की कीमत 8.42 लाख के करीब होने वाली है। साथ ही कमपनी ने कहा कि वैगन – आर इलेक्ट्रिक कार जो हर मिडिल परिवार की जान है इसको हमने इस प्रकार डिज़ाइन किया है कि यह कार हर एक भारतीय के दिल में बस जाएगी। कई नये फीचर्स को ऐड किया है, इंटीरियर में भी कई बदलाव किये गए हैं।

यह भी पढ़ें – Honda CBR300R On Road Price होंडा सीबीआर 300 आर की कीमत, लॉन्च तारीख

फीचर्स के मामले में कंपनी ने फ़िलहाल कोई भी अनाउंस नही किया, सूत्रों के मुताबिक वैगन – आर इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल में रहने वाली है। साथ ही हाई क्वालिटी की मोटर जो कि बैटरी से क्यूनेक्ट की गयी है। सिंगल चार्ज करने पर 300 – 400 किलोमीटर तक चलने में सक्षम रहेगी, साथ ही 2 फ्रंट में हेडलाइट, 4 अलॉय व्हील, डिज़ाइन में बदलाव, इंटीरियर में काफी अच्छा स्पेस, ड्राइवर डिस्प्ले में बदलाव, 14 इंच म्यूजिक सिस्टम डिस्प्ले, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, पार्किंग कैमरा तक इस कार में दिया गया है।

मारुती सुजुकी कंपनी ने अनाउंस करते हुए कहा है कि वैगन – आर इलेक्ट्रिक पर अभी फ़िलहाल ट्रायल चल रहा है, यह ट्रायल दिसंबर 2025 तक पूरा होगा उसके तुरंत बाद हम इस कार को जनवरी 2026 में लांच करने वाले हैं। जैसे ही यह कार लांच होगी, सबसे पहले हम आपको इसी वेबसाइट “इंडिया फ्रेश न्यूज़” द्वारा बताएँगे।

यह भी पढ़ें – Bolero B8 Ex Showroom Price – Bolero Neo N11 ओन रोड कीमत, फीचर्स & स्पेसिफिकेशन्स

मारुती वैगन – आर इलेक्ट्रिक की बैटरी की इनफार्मेशन कंपनी ने अभी तक कोई भी जिक्र नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक ये कार सिंगल चार्ज करने पर 300 -400 किलोमीटर तक चल सकेगी, साथ ही प्रीमियम क्वालिटी की मोटर बैटरी से कनेक्ट की गयी है। आगे की तरफ 2 हेडलाइट, ड्राइवर डिसप्ले में कुछ बदलाव, 4 एलाय व्हील वो भी स्टील के, पावर विंडो के साथ यह कार लांच होगी।

  1. क्या वैगन – आर इलेक्ट्रिक में सनरूफ है?

    नहीं दोस्तों, वैगन – आर इलेक्ट्रिक कार में कोई भी सनरूफ नहीं दिया गया, हाँ पहले की तुलना में इस कार को एक बेहतरीन लुक दिया गया है, इसकी डिज़ाइन में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे, वैगन – आर इलेक्ट्रिक की अनुमानित कीमत 8.42 लाख रूपए है। यह कार भारत के ऑटोमार्केट में जनवरी 2026 तक लांच होने की सम्भावना है।

  2. वैगन – आर इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में कितनी किलोमीटर चलेगी?

    मारुती वैगन – आर जो हर एक मध्यवर्गीय परिवार इसको खरीदना पसंद करता है, इस कार का नया मॉडल जो की इलेक्ट्रिक फ्यूल में होने वाला है, इस कार को सिंगल (एक बार) चार्ज करने पर 300 – 400 किलोमीटर तक चल सकेगी। इस कार की पूरी जानकारी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

  3. क्या न्यू वैगन – आर इलेक्ट्रिक है?

    जी हाँ, मारुती वैगन – आर इलेक्ट्रिक जो कि जनवरी 2026 में भारत के ऑटोमार्केट में लांच होने वाली है, वह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में होने वाली है। सिंगल चार्ज करने पर यह मारुती वैगन – आर 300 – 400 किलोमीटर तक चल सकेगी। इस कार की पूरी जानकारी इसी वेबसाइट पर विस्तार से बतायी गयी है।

Leave a Comment