रोहित गोदारा गैंग ने जिम ट्रेलर को मारी गोली-डीडवाना कुचामन जिम हत्या कांड-

दरअसल, 7 अक्टूबर 2025 को डीडवाना कुचामन में जिम ट्रेलर (व्यापारी) Ramesh Rulania की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, पुलिस के मुताबिक खुख्यात गैंगेस्टर रोहित गोदारा गैंग ने जिम व्यापारी को गोली मार कर हत्या की है। इस गैंग के कुल 3 बदमाश कार लेकर आये थे, जिसमे से एक व्यक्ति चेहरा छुपाने के लिए कैप पहनी हुई थी उस व्यक्ति ने जिम के अंदर एंट्री की और जिम व्यापारी के पास आकर 3 गोली मार डाली। गोली की आवाज सुनकर जिम में सन्नाटा छा गया। पुलिस के आने के बाद जिम व्यापारी को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने जिम व्यापारी को मृत घोसित कर दिया। अब सवाल ये उठा है कि आखिर जिम व्यापारी को गोली क्यों मारी गयी, चलिये दोस्तों इस कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पूरा वीडियो देखें – डीडवाना-कुचामन हत्याकांड जिम ट्रेलर का CC TV वीडियो देखने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दोस्तों, जिम व्यापारी का नाम रमेश रूलाणियां जो कि डीडवाना जिले के कुचामन शहर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक रमेश रूलाणिया को 1 साल पहले रोहित गोदारा ने पैसों को लेकर जान से मरने की धमकी दी थी, दरअसल रमेश रूलाणिया जिम व्यापारी होने के साथ-साथ एक ऑटो शोरूम का भी मालिक था , रमेश रूलाणियां को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ दिनों तक अपनी सुरक्षा भी लगवाई थी, लेकिन आखिरकार 3 बदमाशों ने रमेश रूलाणिया की जान ले ही ली।

बात है 7 अक्टूबर 2025 की सुबह 5:20 बजे की, जहाँ रोहित गोदारा गैंग के 3 बदमाश जिम के बाहर अपनी कार रोकते हैं और इसमें से 1 व्यक्ति अपना चेहरा छुपाने के लिए कैप को पहनता है और थोड़ी देर बाद वह जिम के अंदर जाता है। बदमाश सीधा जिम व्यापारी रमेश रूलाणिया को टारगेट करते हुए उसके नज़दीक जाता है। उस समय रमेश जिम में अपनी प्रैक्टिस कर रहा था। बदमाश रमेश रूलाणियां पर लगातार 3 गोलियाँ चलाता है। गोली चलते ही रमेश जोर-जोर से चिल्लाता है। गोली की आवाज सुनकर जिम में सन्नाटा छा जाता है।

बदमाश गोली मार कर तुरंत जिम के बाहर आकर अपने साथियों के साथ कार में बैठ जाता है और तीनो बदमाश जिम के बहार से फरार हो जाता है। पुलिस के आने के बाद रमेश को निजी अस्पताल तक पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोसित कर दिया।

दरअसल, 1 साल पहले रोहित गोदारा की गैंग रमेश रूलाणिया (जिम और शोरूम का मालिक) को फोन करता है और कुछ पैसों की डिमांड करता है। दोनों के बीच आपस में कई देर तक बहस होती है। उसके बाद रमेश पुलिस को सूचना करते हैं तो पुलिस ने कुछ दिनों तक अपनी सुरक्षा भी लगवाई थी। लेकिन जैसे ही यह बात ठंडी पड़ती है तो फिर वापिस 3 अक्टूबर 2025 को रोहित गोदारा गैंग की बिना फोन जिम के अंदर एंट्री होती है और रमेश रूलाणियां की 3 गोली मार कर हत्या कर दी जाती है।

दरअसल रोहित गोदारा का सही नाम रावताराम स्वामी है और वे बीकानेर के कपूरीसर गाँव के रहने वाले हैं। रोहित गोदारा का जन्म सन्न 1989 कपूरीसर गाँव में हुआ था। खुख्यात गैंगेस्टर ये वही रोहित गोदारा है जिसने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। छोटी -मोटी वारदात करने के बाद वे काफी बार जेल भी गए हुए हैं। इसी बीच इनकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होती है। और आज रोहित गोदारा का नाम भारत के मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर में आता है। हर कोई बिजिनस व्यापारी इस खुख्यात गैंगेस्टर से डरता है।

Leave a Comment