स्कैम: देशभर में चल रहा है सबसे बड़ा स्कैम, अपराधी पुरे देश को इस Online Earning App Scam में टारगेट करने का प्लान बना रहे हैं। ये कोई आम स्कैमर नहीं हैं, सूत्रों के मुताबिक ये इंटरनेशनल अपराधी है। भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, जापान, चीन, रूस, बांग्लादेश जैसे कई देशों को टारगेट कर रहे हैं ये स्कैमर। आपके फोन में आये एक लिंक पर क्लिक करने पर हो जायेगा आपका बैंक खाली। आज हम इस पुरे अपराध के जाल का तत्यों के साथ करेंगे पर्दाफास, जो आपको भी कर देगा हैरान।
ऑनलाइन अर्निंग स्कैम: कैसे होता है स्कैम?
फिलहाल, यानि डिजिटल भारत के समय अपराधि/स्कैमर आम लोगो को ही नहीं बल्कि सभी लोगों पर Online Earning App Scam का बना रहे अपना निशाना, स्कूल, कॉलेज पास युवा जो ऑनलाइन घर बैठे कमाई करना चाहते हैं, हाउस वाइफ जो घर का खर्चा निकालना चाहती हैं, जो घर पर बैठ कर आराम का पैसा कमाना चाहते हैं, ये सभी लोग इन अपराधियों के जाल में फंस जाते है। और फिर स्कैमर थोड़ा लालच देकर चंद मिनटों में इनके बैंक का सारा पैसा स्कैमर खुद अपने बैंक में ट्रांसफर कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें – कोल्डरिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत
ऑनलाइन अर्निंग एप में स्कैमर टास्क भी देते हैं, और लालच देकर कुछ इन्वेस्टमेंट भी करवाते हैं। जैसे ही आप इन्वेस्टमेंट के लिए अपने बैंक के पैसे उस एप में ट्रांसफर करते हैं तो ये सारा डेटा स्कैमर के पास चला जाता है। ये कोई आम स्कैमर नहीं है ये हैं “Transnational Criminals“.
पूरा वीडियो देखें – एक लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाली
कंबोडिया, लाओस जैसे देशो से सचालित होता है अंतरार्ष्ट्रीय माफिया का ये स्कैम नेटवर्क। इस स्कैम के लिए लाखों लोगो को सैलरी पर रखा जाता है। इनका काम बस यही है कि आम आदमी कैसे इस स्कैम के जाल में फंस सकता है। ये हर बार नया-नया तरीका कस्टमर के साथ अपनाते है।
Online Earning App Scam को लेकर UNOC ने बताया सच
इस स्कैम को लेकर भारत सरकार एक्टिव हुई और इस स्कैम का पर्दाफास किया, United Nations Office Of Drugs & Crimes ने इस मामले की पूरी खोज निकली है इन्होने बताया कि आम आदमी के पास watsapp पर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं के नाम पर एक ग्रुप भेजा जाता हैं आम आदमी उस लिंक पर पर क्लिक कर के login होता हैं, जैसे ही लॉगिन होता है आपकी सारी details जो फ़ोन के अंदर सेव है वह उन स्कैमर के पास चली जाती हैं। जब साइबर अपराधी लालच देकर आपको इन्वेस्टमेंट के लिए बोलते हैं तब आप अपने बैंक से पैसे उस एप में ट्रांसफर करते हैं आपके pascode (password) उनके पास चले जाते हैं और वे आपके सारे पैसे निकाल लेते हैं।
UNOC ने कहा, कि किसी भी व्यक्ति के पास ऑनलाइन अर्निंग से रिलेटेड कोई भी लिंक आपके फ़ोन में आता है तो उस पर आप क्लिक ना करें। क्योंकि आपके फ़ोन में ईमेल की सहायता से स्कैमर आपकी फ़ोन की सारी डिटेल हैक कर लेते हैं और आपके एक क्लिक के साथ आपका बैंक खाली भी हो सकता है।
जैसे ही आपके पास कोई ऐसा फ़ोन आता आता है जिस पर आपको बोला जाता है कि हम आपके बैंक से बोल रहे हैं आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है। बैंक को चालू करवाने के लिए आपके पास एक code भेजा गया है वो हमे बताएँ। जैसे ही आप कोड बता देंगे, उसी समय आपका बैंक अकाउंट चालू होने के बजाय आपके सारे पैसे स्कैमर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
UNOC के निर्देश
UNOC ने कहा कि अगर आपके पास कोई फोन, मैसेज या लिंक आती है और आपको उस लिंक या फोन पर संदेय है तो आप अपने नज़दीक थाने में जाकर कम्प्लेन करवाएं, या फिर आप National Cybercrime Helpline नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी कम्प्लेन दर्ज करवा सकते हैं।
- किसी भी संदेय मैसेज को ओपन ना करें
- किसी भी संदेय लिंक पर क्लिक ना करें
- किसी भी संदेय watsapp ग्रुप में ना जुड़ें
- अपने फोन में अनावस्यक एप को डाउनलोड ना करें
- अपनी पर्सनल ईमेल को किसी अनावस्यक एप या किसी वेबसाइट से ना जोड़ें