Vivo X300: Price in India, लॉन्च की तारीख, फीचर्स & स्पेसिफिकेशन (पूरी जानकारी)

Vivo X300: विवो अब एक शानदार फोन लांच करने वाली है जिसका नाम Vivo X300 रहेगा। यह फोन भारत में 30 अक्टूबर 2025 को लांच होने वाला है, हालाँकि Vivo X300 2 सप्ताह पहले चीन में लांच हो चूका है। Vivo X300 फोन की भारत में कीमत 54,900 रूपए रहने वाली है। 6.31 इंच की एमोल्ड स्क्रीन डिस्प्ले, 6040 mAh की बेटरी, 5G कनेक्टिविटी, 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 200+50+50 मेगापिक्सेल के तीन कैमरा, 4k UHD वीडियो रिकॉर्डिंग, इसके अलावा 8 mm थिकनेस (मोटाई) इस फोन को एक बेहतरीन लुक देती है। सोशल मीडिया के मुताबिक इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही 4 प्लस तर रेटिंग मिल चुकी है। आइये Vivo X300 फोन की सारी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

vivo कंपनी के मुताबिक पिछले सप्ताह इस फोन को चीन में लांच किया था, कंपनी का कहना है कि अब इस फोन को कई देशो में लांच किया जायेगा। भारत में इस नये फोन सीरीज को 30 अक्टूबर 2025 में लांच किया जाएगा। vivo x300 फोन में 12 GB RAM और 256 GB ROM (एक्सटर्नल मेमॉरी) दी गयी है। लॉन्च होने वाले इस धमाकेदार फोन को कंपनी ने 3 कलर Blue, purple, black दिए हैं।

यह भी पढ़ें – Xiaomi 17 Pro Max Launch Date in India – Price in India, Features & Specification पूरी जानकारी

एंड्रॉइड वर्जन कौनसा है?v16
वजन190 ग्राम
फिंगरप्रिंट सेंसरडिसप्ले के अन्दर
मोटाई8mm
स्क्रीन का प्रकारएमोल्ड
स्क्रीन पिक्सेल1216 x 2640 पिक्सेल
रिफ्रेश रेट120 Hz
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP (ट्रिपल)
फ्रंट कैमरा 50MP
वीडियो रिकॉर्डिंग4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग
रेम12 GB
रोम256GB
मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता।
कनेक्शन4G, 5G, Volte
बैटरी6040 mAh
चार्जर90W फास्ट चार्जिंग
अन्य फीचर्सब्लूटूथ, WiFi
क्वालिटीप्रीमियम

30 अक्टूबर 2025 में लांच होने वाले इस नये फोन सीरीज फोन के कंपनी ने 3 कलर दिए है। तीनो ही कलर की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रेटिंग मिल चुकी है। ब्लैक कलर की सबसे ज्यादा रेटिंग दी गयी है। प्रीमियम क्वालिटी की बॉडी, 8 mm की थिकनेस इस फोन को काफी बढ़िया लुक देती है।

  • Blue
  • purple
  • black

यह भी पढ़ें – Iphone 19 Pro Max Launch Date – एप्पल आईफोन 19 प्रो मैक्स लॉन्च तारीख, कीमत – पूरी जानकारी

इस स्मार्टफोन में 6. 31 इंच की स्क्रीन डिसप्ले गयी है है साथ ही 4500 nits ब्राइटनेस, 1216 x 2640 पिक्सेल डिसप्ले, 484 ppi, 120 Hz रिफ्रेश रेट, पुंच होल डिसप्ले दिया गया है। वहीं vivo x200कुछ दिनों पहले भारत में लांच हुआ था जिसकी स्क्रीन 6.67 इंच दी गयी है। इस फोन की भी काफी ज्यादा सेल हुई थी, सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगो ने मात्र 14 दिन में 5 प्लस स्टार रेटिंग दी थी।

जी हाँ दोस्तों, vivo x300 अब भारत में लांच होने की बारी है। इस फोन की बैटरी काफी दमदार 6040 mAh की दी गयी है। साथ ही 90w फास्ट चार्जिंग चार्जर दिया गया है। ताकि यूसर्स को सिंगल चार्ज करने पर 3-4 दिन तक वापिस चार्ज की जरुरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं चार्जर में 40w की वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है। सबसे दमदार बात इस फोन लो रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है।

इस फोन के मिडियाटेक के डाईमेन्सिटी 9400 प्रोसेसर पर काम करने वाला है। स्क्रीन डिस्प्ले 6.31 इंच के साथ 4500 nits ब्राइटनेस सिस्टम दिया गया है।

vivo x300 भारत में कब लांच होगा?

vivo कंपनी ने अनाउंस करते हुए कहा कि vivo x300 स्मार्टफोन को भारत में 30 अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जायेगा, भारत में ही नहीं बल्कि इस फोन को 30 अक्टूबर के दिन कई देशों में लांच किया जायेगा। यह फोन सबसे पहले 2 सप्ताह पहले चीन में लांच किया गया था।

vivo x300 का प्राइस?

vivo x300 स्मार्टफोन भारत में 30 अक्टूबर 2025 में लांच हुआ है। जिसकी कीमत 54,900 रूपए कंपनी द्वारा अनाउंस की गयी है। 6.31 इंच की डिसप्ले, 6040 mAh की बैटरी, 12 GB RAM और 256 GB ROM दी गयी है।

vivo x300 के कलर?

कम्पनी ने vivo x300 स्मार्टफोन को कुल 3 कलर ब्लू, पर्पल, और ब्लैक में लॉन्च किया है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ब्लैक कलर की रेटिंग चल रही है। कंपनी ने इसकी की कीमत 54,900 रूपए रखी है। फोन में कई एडवांस फीचर भी कंपनी ने ऐड किये हैं। ये फोन वास्तव में एप्पल की टक्कर में रहने वाला है।

vivo x300 की बैटरी कितनी mAh की है?

30 अक्टूबर 2025 में भारत में लांच होने वाले vivo x300 स्मार्टफोन की बैटरी 6040 mAh की दी गयी है। 2025 के अंत का यह फोन वास्तव में फोन मार्किट में धूम मचाने वाला है। साथ ही इसमें में 90w का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है, जिससे यूसर्स सिंगल चार्ज करने पर आसानी से 3-5 इस फोन बिना चार्ज किये यूज़ कर सकते हैं।

Leave a Comment