Free Scooty Yojana Rajasthan 2025 – एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई ऑनलाइन 2025, Starting Date, Last Date

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना 2025: राजस्थान सरकार की तरफ से कॉलेज शिक्षा विभाग ने 10th/12th और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए Free Scooty Yojana 2025 राजस्थान में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कॉलेज शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक विद्यार्थी 23 सितम्बर 2025 से लेकर 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई भी फीस (शुल्क ) चार्ज नहीं लिया जायेगा। यह फ्री स्कूटी योजना देवनारायण छात्रा स्कूटी एंव प्रोत्साहन राशि योजना के तहत लागु की गयी है। इस योजना की पूरी जानकारी निचे विस्तार में बतायी गयी है।

Free Scooty Yojana Form 2025Important Points
Starting Date For Apply – 23 सितम्बर 2025Application Fee – Rs. 00/-
Last Date For Apply – 31 अक्टूबर 2025Post – N/A
Official Notification देखें – Download NowApply Online – Apply Now

Free Scooty Yojana: आवश्यक पात्रता

  • विद्यार्थी कम से कम 10th/12th पास होना जरूरी है।
  • विद्यार्थी ने अगर RBSE बोर्ड से 10th/12th पास की है तो कम से कम 65% अंक होने आवश्यक है।
  • विद्यार्थी ने अगर CBSE बोर्ड से 10th/12th पास की है तो कम से कम 75% अंक होना आवश्यक है।
  • विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉलेज की हो और कम से कम 60% अंक हो।
  • विद्यार्थी के परिवार की सालाना 2.50 लाख से कम होनी जरुरी है।
  • विद्यार्थी जो फॉर्म भरने को उत्सुक है वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, साथ ही कास्ट सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
  • विद्यार्थी अगर ST, SC, OBC, और EWS से हो तो वह इस फ्री स्कूटी योजना का लाभ उठा सकता है।

राजस्थान योजना 2025:

  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना 2025
  • विधवा / परित्यक्ता मुख्यमंत्री B.ED योजना 2025
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी एंव प्रोत्साहन राशि योजना 2025

Free Scooty Yojana: Required Documents

  • जो भी विद्यार्थी Rajasthan Scolarship and Scooty Yojana का फॉर्म भरने को इच्छुक हो तो उसके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले के पास 10th/12th मार्कशीट होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाले के पास Cast Certificate होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाले के पास Domicile Certificate होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाले के पास कोई भी एक बैंक खाता होना जरूरी है।
  • महिला अगर विधवा हो तो Divorced / Widow Certificate होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें – Delhi Police Constable Bharti Notification 2025

How To Apply: Rajasthan Free Scooty Yojana 2025

कोई भी विद्यार्थी इस फ्री स्कूटी योजना 2025 का लाभ उठाना चाहता हो और इस योजना के फॉर्म को भरना चाहता हो तो विद्यार्थी नीचे दी गयी सारी स्टेप को फॉलो कर के अपना फॉर्म खुद घर बैठे भर सकेंगे, इस योजना का फॉर्म पूरी तरह से ऑनलाइन रहने वाला है।

  • सबसे पहले Rajasthan Scooty Yojana की Official वेबसाइट को ओपन करना है। या फिर आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें – https://hte.rajasthan.gov.in/
  • ऊपर Online Scholarship ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद विद्यार्थी को अपना Registration करने के लिए New Registration विकल्प पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद SSO ID का पेज ओपन होगा, विद्यार्थी को अपना SSO ID और Password फील कर के आगे बढ़ना है।
  • उसके बाद Scholarship डैशबोर्ड खुल जायेगा, नीचे की तरफ Scholarship Online के Icon पर क्लिक कर पूरी Details भर देनी है।
  • अंत में फॉर्म Submit करने के बाद विद्यार्थी अपने फॉर्म का प्रिंट जरूर लेवे।

यह भी पढ़ेंMahindra XUV 700 GST Rate महिंद्रा एक्सयूवी 700 जीएसटी रेट कितनी कम हुई है?

Leave a Comment