GST Slab Rate 2025 – पूरी जानकारी – कपड़े, दवाइयाँ, रासन सामान पर gst कितना लगता है?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब 2025 में नये जीएसटी स्लैब की घोसना की है आज हम आपको इन नये gst slab rate 2025 की पूरी जानकारी देंगे, कपड़े, दवाइयाँ,रासन का सामन,इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन और भी कई वस्तुओं पर जीएसटी को काम किया गया है, जिससे हर खरीददार को कम पैसे देने पड़ेंगे जिससे वे कम पैसों में ज्यादा सामान ले सकेंगे, दीपावली के इस शुभ अवसर पर जीएसटी को काम करके मोदी ने पुरे भारत के लोगो का मन जीत लिया है।

GST के कितने स्लैब होंगे?

2025 के इस नये स्लैब में कुल 2 स्लैब रहेंगे, एक 5% और दूसरा 18 % , सभी वस्तुओं में जीएसटी रेट को काम किया गया है आगे चलकर हम आपको ये भी बताएंगे कि इन दोनों स्लैब में कौन कौन से आइटम होंगे। कुछ नशीले पदार्थो पर सरकार ने 40 % gst रेट लागू की है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर कितनी जीएसटी लगेगी?

सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जैसे – टीवी, फ्रीज़, AC, स्पीकर, वाशिंग मशीन इत्यादि पर 2025 के नये जीएसटी स्लैब में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर जीएसटी 28 % लगती थी लेकिन अब 22 सितम्बर 2025 से 18 % जीएसटी लगेगी।

सामानपहले GST थीअब लगेगी
रोजमर्रा के सामान-जैसे कि – हेयर ऑयल, शैम्पू, टॉयलेट सोप, टूथपेस्ट, बाथ, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम, फेसवाश इत्यादि।18%12%
घी, मक्खन, चीज़, दूध और डेयरी प्रोडक्ट12%5%
नमकीन, भुजिया, कीचन के बर्तन, च्चों के लिए क्लिनिकल डायपर, बोनी निप्पल, वाशिंग मशीन,सिलाई मशीन और इसके पार्ट्स पर12%5%
किसानों के लिए – ट्रैक्टर टायर और इनके पार्ट्स, मेडिकल अक्सेसरीज़ जैसे ,बीपी मशीन, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स18%5%
कीटनाशक, फर्टिलाइज़र और माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स पर, सभी डायग्नोस्टिक एजेंट या रिजेंट पर12%5%
खेती की जुताई, कटाई व गहाई पर18%5%
स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर18%0%
ऑक्सीजन सिलिंडर, चश्मे पर12%0%
पेट्रोल, डीजल, CNG, छोटी कारें पर28%18%

कौनसी चीजें 0% GST में शामिल होंगी?

22 सितम्बर 2025 से कुछ चीजें ऐसी होंगी जिसमे जीएसटी बिलकुल भी नहीं लगेगा जैसे कि – ब्रेड, रोटी, पराठा, पिज़ा, टॉस जैसे सभी आइटम पर सरकार ने 18 % से घटाकर 0% जीएसटी कर दी गयी है। सरकार का ये नया फैसला खाद्य पदार्थो पर जीएसटी को फ्री कर के एक आम आदमी के लिए राहत देने वाला फैसला है।

कौनसी चीज में 28% से 18% जीएसटी कर दी गयी?

  • कार, ट्रक, बसे, एम्बुलेंस
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स
  • सीमेंट
  • 2 पहिये वाहन , 3 पहिये वाहन
  • टीवी, AC, फ्रीज़, कूलर,इत्यादि।

सबसे ज्यादा कौनसे आइटम पर GST लगेगा? 40%

सरकार के 2025 के इस फैसले ने नशा करने वालो को मायूस कर दिया, दरअसल जितनी भी नशीली चीजे है जैसे कि – गुटका, तम्बाकू, सिगरेट, पान मसाला इत्यादि पर सरलर ने 40% जीएसटी रखने का एलान किया है। इसके अलावा कुछ महंगी लग्जरी कार जिसकी कीमत करोड़ों में है उन पर भी सरकार ने 40% GST रखा है।

भारत में GST का नया नियम कब से लागू होगा?

भारत सरकार के अनुसार GST के नए नियम 22 सितम्बर 2025 से लागु होंगे। कुछ दिन पहले GST की मीटिंग हुई थी उसमे सरकार ने कहा कि लगभग सभी चीजों में GST को कम किया गया है जिसमे रासन सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, वाहन, दवाइयाँ ओर भी विब्भिन प्रकार के आइटम्स पर गस्त को कम या 0% तक कम किया गया है।

तम्बाकू पर कितना GST लगेगा?

2025 में भारत सरकार के नए नियम के अनुसार जितनी भी नशीले पदार्थ जैसे कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, अफीम इत्यादि पर 40% तक की GST लगेगी। इतनी ज्यादा GST लगाने से जो लोग नशा करते है उनका खर्चा शायद अब ओर बढ़ जायेगा। सरकार का कहना है कि भारत में नशीली चीजे GST को बढाकर ही कम किया जा सकता है। खैर आपका इस बारे में क्या कहना है हमे कमेंट करके बताये।

0% GST कौनसे आइटम पर लगती है?

2025 के नये नियम के अनुसार, 0% GST कई प्रकार के आइटम पर कर दी गयी है जैसे कि – रोटी, ब्रेड, चपाती, टॉस, पिज़ा, बर्गर, स्वास्थ्य बिमा, जीवन बिमा इत्यादि सामानो पर भारत सरकार ने 0% GST कर दी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर कितनी GST लगेगी?

2025 के नये नियम के अनुसार सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 28% GST रेट को घटाकर 18% GST कर दी गयी है, शयद ये नये नियम आम आदमी के लिए अच्छा शाबित होंगे।

Leave a Comment