Hyundai Venue Facelift New Generation – Price, Launch Date, Features & Specifications पूरी जानकारी

Hyundai Venue New Generation: हुंडई कंपनी हर महीने ऑटोमार्केट में नई धमाकेदार कार लांच कर रही है, इसी बीच Hyundai Venue Facelift New Generation कार 24 अक्टूबर 2025 में लांच होने जा रही है। इस कार की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 8.00 – 14.00 लाख के बीच रहेगी। यह कार पेट्रोल, डीजल, और CNG तीनो फ्यूल में चलने वाली है। कार में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले रहेगा जिससे ड्राइवर आसानी से कार की स्पीड, फ्यूल स्टोरेज, और कार के सभी signal आसानी से देख सकेगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है। चलिए दोस्तों, इस कार के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से समझेंगे।

Hyundai Venue New Generation: कीमत और लॉन्च तारीख

हुंडई कंपनी ऑटोमार्केट में इस दिवाली एक शानदार कार को लांच कर रही हैं इस कार के बेस मॉडल की कीमत 8 -9 लाख रूपए रहने वाली है वहीँ टॉप मॉडल की कीमत 13 -14 लाख रूपए रहेगी। अगर आप भी Hyundai Venue Facelift New Generation कार खरीदना पसंद करते हैं तो हो जाइये तैयार, क्योकि कंपनी इस कार को 24 अक्टूबर 2025 के दिन लांच करेगी। GST के नए बजट के बाद ही इस कार की कीमत को डिसाइड किया गया है वरना इस कार पर 1,00,000 लाख रूपए तक ज्यादा टैक्स भरना पड़ सकता था। इस अक्टूबर के महीने में कार खरीदना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा क्योकि अक्टूबर के महीने में दिवाली ऑफर भी ग्राहक को दिया जायेगा।

Hyundai Venue 2nd Generation Car: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

हुंडई की इस नए जनरेशन कार में कई प्रकार के फीचर्स को एड किया गया हैं, हालाँकि इसका इंजन 1500 CC का ही रहने वाले हैं। कार में सनरूफ फीचर को ऐड करने से कार वास्तव में लग्जरी दिखने लगी है। एक मिडिल क्लास फॅमिली के लिए यह कार शानदार रहने वाली है। कार में अंदर का स्पेस और प्रीमियम बॉडी क्वालिटी शायद यही चीज हुंडई कंपनी को ऑटोमार्केट में आगे लेकर जाएगी।

1500 cc EngineAirbags – 6
Petrol+Diesel+CNG (Fuel type)360 degree Camera
1.2 litre (petrol)+1.0 litre (petrol)+1.5 litre (diesel)Mileage – 18-24 (Petrol & Diesel)
Mileage – 30 – 35 (CNG)
Power Of Engine – 83-116 PS10.25inch Curved Display
12.3 inch Screen For DriverADAS Suite
Air Conditioner4 Alloy Wheel
Primium Quality ColourPrimium Body
Interior More SpacePower Window
Automated Stering Control System4 LED Headlights
Comfortable SeatsSeat Belt

Hyundai Venue New Generation: Colour

हुंडई कंपनी इस कार में कई तरह के कलर को डिज़ाइन किया है जैसे कि – Abyss Black, Titan Grey, red, white etc. ब्लैक कलर इस कार पर बहुत ज्यादा जचेगा – ऐसा सोशल मीडिया पर ग्राहकों के द्वारा बताया गया है। white कलर एक नॉर्मल कलर में आता है जो हर एक कार पर जचता ही जचता हैं। लेकिंन ब्लैक कलर की शाइनिंग इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि जो भी इस कार को देखेगा उसे वास्तव में यह कार दिल को छू जाएगी।

Hyundai Venue New Generation Car की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें –https://www.youtube.com/watch?v=KjHp6p6VtRU

Hyundai Venue New Generation कार का Price कितना है?

Hyundai की नयी 2nd Generation कार की कीमत 8.00 – 14.00 लाख के बिच रहेगी। 8 लाख रूपए इस कार के बेस मॉडल की कीमत रहेगी, वहीँ 14 लाख के करीब इसके टॉप मॉडल की कीमत रहेगी।

Hyundai Venue New Generation कार भारत में कब लांच होगी?

Venue का नया Generation भारत में 24 अक्टूबर 2025 को लांच होने की सम्भावना है। यह तारीख हुंडई कंपनी द्वारा अनाउंस की हुई है।

Hyundai Venue 2nd Generation कार में कितने CC का इंजन है?

Hyundai की New Generation Venue कार जो कि अक्टूबर 2025 में लांच होगी, उसमे कुल 1500 CC का इंजन मिलेगा। जो कि पेट्रोल, डीजल, और CNG तीनो फ्यूल में चलेगी।

Leave a Comment