INDIA VS UAE Match Score | भारत और यूएई का मैच स्कोर लाइव – हिंदी में पूरी जानकारी

एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत की टीम ने जीत हासिल की है, कल का मैच India V/S Uae Match Score के बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है, भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया, भारत की टीम ने कुल 27 गेंदों में 58 रन बनाकर जीत हासिल की, वहीं यूएई 13.1 ओवर में मात्र 57 रन ही बना पाई। भारत टीम में शुभमन गिल ने 20 रन और सूर्यकुमार यादव ने 7 रन बनाकर मैच से बहार हो गए, वहीं यूएई टीम के मुहम्मद वसीम ने 19 और आलीशान शराफु ने सिर्फ 22 रन बनाये।

  • भारत – 58 रन / 27 गेंदों में
  • यूएई – 57 रन / 13.1 ओवर में
  • टॉस/बल्लेबाजी – सबसे पहले भारत ने बल्लेबाजी की।

INDIA V/S UAE score: भारत के रन और विकेट

कल के मैच 10 सितम्बर 2025 एशिया कप में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया है, भारत ने सिर्फ 27 गेंदों में 58 रन बनाकर जीत हासिल की है, इतनी कम गेंदों में भारत की टीम ने भारत का नाम रोशन कर दिया। जुनैद सिद्धकी को मात्र एक विकेट मिला , अगर भारत के ओवर की बात करें तो सिर्फ 4 ओवर में भारत ने 58 रनो का लक्ष्य बनाकर जीत हासिल की। अभिशेख शर्मा ने भी कल के मैच में शानदार मैच खेला उन्होंने पुरे खेल में 15 गेंदों में 30 रन बनाये।

  • शुभमन गिल – 20 रन
  • सूर्यकुमार यादव – 7
  • अभिषेक शर्मा – 30

UAE के रन और विकेट

यूएई की टीम पूरा जोर लगाने के बावजूद भी 13.1 ओवर में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गयी। टीम में आलिशान शराफु ने काफी शानदार मैच खेला था उस समय लगता था की शायद यूएई की जीत हो सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मुहम्मद रोहिद खान का तो इस मैच में लाना शायद यूएई की गलती हो गयी, इन्होने सिर्फ 2 रन बनाकर ग्राउंड मैच को बाये कह दिया। इसी प्रकार सिमरनजीत सिंह 1 रन, ध्रुव पराशर 1 रन, हर्षित कौशिक 2 रन, हैदर अली 1, राहुल चोपड़ा 3, मुहम्मद जोहैब 2 रन बनाये।

  • आलीशान शराफु – 22 रन
  • मुहम्मद रोहिद खान – 2 रन
  • सिमरनजीत सिंह – 1 रन
  • ध्रुव पराशर – 1 रन
  • हर्षित कौशिक – 2 रन
  • हैदर अली – 1
  • राहुल चोपड़ा – 3 रन
  • मुहम्मद जोहैब – 2 रन

Mahindra Vision X कार कुछ दिनों बाद लांच होने वाली है पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://indiafreshnews.com/mahindra-vision-x-on-road-price-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%a8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%91/

भारत की टीम में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये?

जी हाँ, अगर आप भी India VS UAE Match Score में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको देते हैं कि कल के एशिया कप में भारत की टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओर कोई नहीं अभिषेक शर्मा हैं उन्होंने इस मैच मेंचंद गेंदों में कुल 30 रन बनाये। 30 रनो का लक्ष्य बनाने से अभिषेक शर्मा के फैन काफी खुश हुए, ग्राउंड में जोर जोर से उनके फैंस चिल्लाने लग गए थे उस समय लग गया था की आज भी शायद भारत की ही जीत होगी।

भारत का अगला एशिया कप मैच किससे होगा?

दैनिक भास्कर न्यूज़ के अनुसार भारत का अगला एशिया कप मैच 14 सितम्बर 2025 को पाकिस्तान से होगा, भारत ने हाल ही में10 सितम्बर को यूएई के साथ खेला था जिसमे भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया है पूरी जानकारी के लिए पेज को खोले।

एशिया कप 2025 में चौथा मैच किसके बिच होगा?

राजस्थान पत्रिका रिपोर्ट के मुताबिक चौथा एशिया कप मैच पाकिस्तान और ओमान के बिच होगा, 10 सितम्बर 2025 को भारत ने यूएई के साथ खेलकर जित हासिल की थी।

एशिया कप में पांचवा मैच किसके बीच होगा?

2025 का एशिया कप मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बिच 13 सितम्बर को होगा।

एशिया कप में 6 वां मैच किसके बीच होगा?

2025 का एशिया कप 6 वां मैच भारत और पाकिस्तान के बिच 14 सितम्बर 2025 को होगा।

Leave a Comment