Iphone 17 Pro Max Ka Price – ( कीमत, लॉन्च तारीख, फीचर – पूरी जानकारी )

Apple का iPhone 17 Pro Max इस सितंबर के महीने में धमाल मचने वाला है और फैन्स की सबसे बड़ी उम्मीदें यही है कि कब लॉन्च होगा और कितनी कीमत में मिलेगा? इस लेख में हम आपको Iphone 17 pro max ka price और लांच तारीख, फीचर इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इस फ़ोन की स्टोरेज 256 जीबी रहने वाली है, मॉडल के हिसाब से स्टोरेज स्पेस में कम ज्यादा भी हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि iphone 17 pro max, 9 सितम्बर को लांच होगा।

Iphone 17 Pro Max लांच की तारीख और समय:

Apple का ये धमाकेदार iphone मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को लांच होगा, अगर समय की बात करें तो शाम के 10:00 pm पर लांच होगा। इसी बीच iphone 17 के pro और max मॉडल का भी लांच होने वाला है। सोशल मीडिया के जरिये पता चलता है कि ये फ़ोन यूज़र्स को काफी पसंद आने वाला है। क्योकि इस फ़ोन की बॉडी एक बेहतरीन लुक देती है। और साथ ही में 256 जब स्टोरेज स्पेस भी apple यूज़र्स को काफी पसंद आया है।

iphone 17 pro की सेल कब से स्टार्ट होगी ?

दरअसल, पिछले कई सालों की तरह इस बार भी शेड्यूल लगभग सेम माना जा रहा है, कोई भी यूज़र्स 19 सितम्बर 2025 से इस फ़ोन को किसी भी प्लेटफार्म ऐसे कि amazon, flipcart, इत्यादि पर बुक कर सकता है फ़ोन को बुक करने के 4 -8 दिन के अंदर डिलीवरी हो जाएगी।

iphone 17 की कीमत:

अगर भारत की बात करें तो इस iphone 17 pro max ka price कुछ इस तरह से होगा।

  • Iphone 17 : RS. 79,990 और Storage – 128 GB
  • IPHONE 17 Pro : RS. 1,25,000 और Storage- 256 GB
  • Iphone 17 pro max : RS. 1,64,000 और Storage- 256 GB

Iphone के कौन कौन से मॉडल हैं.?

इस साल में Iphone मॉडल में बदलाव देखने को मिल सकता है इनके मॉडल कुछ इस प्रकार होंगे। iPhone 17, iPhone 17 Air (अल्ट्रा-थिन है। ), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। “Plus” मॉडल की जगह Air है। Pro Max टॉप-एंड फ्लैगशिप मिलेगा।

iPhone 17 Pro Max की ख़ास बातें:

आज हम आपको इस फ़ोन के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है इसके साथ ही इस फ़ोन की कुछ ख़ास बातों पर भी नज़र देंगे ताकि हर कोई यूज़र खरीदने से पहले सारी जानकारी ले लें। इसकी बॉडी प्रीमियम बिल्ड और नया रियर डिज़ाइन होगा, लंबी बैटरी लाइफ और कैमरा भी 24 मेगापिक्सेल जो कि जबरदस्त इमेज क्लिक कर के देगा, इसके साथ ही थर्मल/कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा जिससे लोडिंग के दौरान फ़ोन गर्म नहीं होगा।

1. कौनसा वैरिएंट किसके लिए सही रहेगा ?

  • पावर-यूज़र्स/क्रिएटर्स के लिए – iPhone 17 Pro Max—बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी, प्रो-ग्रेड कैमरे रहेगा।
  • अगर प्रो फीचर्स चाहते हैं लेकिन साइज छोटा- तो iPhone 17 Proखरीदें।
  • पतला-हल्का फ़ोनखरीदने वालों के लिए – iPhone 17 Air सही रहेगा

निष्कर्ष:

आज हमने iPhone 17 Pro Max का प्राइस और लॉन्चिंग समय तारीख की बात की , अगर आप भी इस फ़ोन को लेने का प्लान बना रहे हैं, तो 9 ,12, 19, तारीख याद रखे। ये फ़ोन चलने में बहुत ही स्मूथ रहेगा apple कंपनी ने इस फ़ोन में कई नए फीचर को ऐड करके इस फ़ोन को बेहतरीन, शानदार बना दिया अगर आप भी इस फोन को लेने की सोच रहे हैं तो बिलकुल भी पीछे मत हटिये 12 सितम्बर 2025 को आर्डर हैं।

Realme 15T 5G लांच होने जा रहा है – सम्पूर्ण जानकारी देखें- https://indiafreshnews.com/realme-15t-5g-price-in-india/

Leave a Comment