Kia EV5 लॉन्च तारीख: Kia कम्पनी भारत के ऑटोमार्केट में एक ओर शानदार कार लॉन्च करने जा रही है, अगर आप भी Kia EV5 Launch Date in India में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें Kia EV5 कार भारत में दिसंबर 2026 में लांच होने वाली है। ये Kia EV5 पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है और इस कार को एक बार चार्ज करने पर 550 – 600 k.m. तक चलने में सक्षम है। Kia EV5 कार की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 40.00 – 50 लाख रूपए रहेगी। कार में कुल 2 बैटरी पैक जिनकी अलग अलग क्षमता मिलेगी। Kia EV5 कार की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है।
Kia EV5 Electric Car: Features & Specifications
| Kia EV5 Electric Car | Features & Specifications |
| किआ EV5 में बैटरी कितनी है? | 2 बैटरी पैक |
| बैटरी के वर्जन | कुल 2 रेंज स्टैण्डर्ड और लॉन्ग |
| स्टैण्डर्ड वर्जन की पावर | 217 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर 64 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 550 – 600 k.m. स्पीड |
| लॉन्ग वर्जन की पावर | 217 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर 88 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 700 – 750 k.m. स्पीड |
| एयर बैग कितने हैं? | 6 एयर बैग |
| डैशबोर्ड डिसप्ले कितनी हैं? | कुल 3 डिस्प्ले 2 स्क्रीन म्यूजिक डिस्प्ले (12.3 इंच) 1 क्लाइमेट कण्ट्रोल पैनल डिस्प्ले (5 इंच) |
| एक्स्ट्रा फीचर | व्हीकल टू लोड और व्हीकल तो ग्रिड |
यह भी पढ़ें – Maruti Brezza CNG कार की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (पूरी जानकारी)
Kia EV5 Launch Date: भारत में लॉन्च कब होगी?
Kia EV5 कार अमेरिका, कोरिया और यूरोप जैसे देशो में लांच हो चुकी है, लेकिन किआ कंपनी ने अनाउंस किया है कि इस कार को भारत में दिसंबर 2026 तक लांच करने की सम्भावना है। अमेरिका जैसे देशों में इस कार की काफी ज्यादा सेल (बिक्री ) हो रही है। क्योंकि इस कार को एक बार सिंगल चार्ज करने पर लॉन्ग ड्राइव में 600 k.m. तक यह चलती हैं।
Kia EV5 On Road Price: भारत में कीमत
दिसंबर 2026 में लॉन्च होने वाली Kia EV5 की भारत में ऑन रोड कीमत लगभग 40 -50 लाख के बीच होगी, हालाँकि कंपनी ने भारत की कीमत को अभी तक अनाउंस नहीं किया है। यह कीमत अमेरिका, कोरिया, यूरोप जैसे देशों के अकॉर्डिंग बताई गयी है। एक्चुअल कीमत इस कार के लॉन्च होने के 2 महीने पहले ही कंपनी द्वारा अनाउंस होगी। जैसे ही Kia EV5 की एक्चुअल कीमत कंपनी द्वारा अनाउंस होगी हम आपको इसी वेबसाइट द्वारा सुचना देंगे इसलिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर क्र लेवें।
Kia EV5 की बैटरी पावर कितनी है?
2026 में किआ कंपनी द्वारा लांच होने वाली EV5 कार में 2 बैटरी के पैक मिलेंगे, इसके साथ 3 पॉवरट्रेन ऑप्शन। इस कार में स्टैण्डर्ड वर्जन में 217 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और 64 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस कार को सिंगल चार्ज करने पर 550 – 600 k.m. तक चलने में माहिर है। इसी के चलते लॉन्ग रेंज में चलने पर 217 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और 88 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। जिसको सिंगल चार्ज करने पर 700 – 750 k.m. तक दौड़ने वाली है।
Kia EV5 में एयर बैग कितने दिए गए हैं?
किआ EV5 कार में कुल 6 एयर बैग कंपनी द्वारा दिए गए हैं, जिसमे से 2 एयर बैग आगे डैशबोर्ड में और बाकि के 4 एयर बैग पीछे वाली सीट के साइड विंडो में दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में इस कार को प्रथम रखा गया है। साथ ही कार में अच्छा खासा स्पेस, 2 डिसप्ले और 1क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जिससे कार के अंदर का लुक ओर भी शानदार लगने वाला है।

