Mahindra Scorpio S11 Black Price – GST Drop, माइलेज, फीचर्स & स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा स्कॉर्पिओ एस11: दोस्तों महिंद्रा स्कार्पियो आज के समय नौजवानो के दिल में बस चुकी है, आज हम आपको Mahindra Scorpio S11 Black Price के साथ – साथ GST कटौती और सभी फीचर्स के बारे में बताएँगे। महिंद्रा स्कॉर्पिओ एस11 की एक्स शोरूम कीमत 16.70 लाख रूपए है। 22 सितम्बर 2025 से नए GST नियमों के बाद इस कार की रेट 1.00 – 1.50 लाख रूपए कम हुई है। इस कार में 4 सिलिंडर के साथ 2184 CC का इंजन मिलता है जो इस कार को एक प्रीमियम लुक देता है। महिंद्रा स्कॉर्पिओ लॉन्ग ड्राइव पर 15 – 17 किलोमीटर प्रति लीटर को माइलेज देती है। ब्लैक कलर इस कार पर काफी ज्यादा जचता है तभी तो महिंद्रा स्कार्पियो नौजवानों जान बन चुकी है। महिंद्रा स्कॉर्पिओ एस 11 की जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है।

Mahindra Scorpio S11: फीचर्स & स्पेसिफिकेशन्स

Mahindra Scorpio S11Features & Specifications
इंजन कितने CC का है?2184
फ्यूल का प्रकारडीजल
इंजन की मैक्स पावर130 bhp
माइलेज15 -17 किलोमीटर/लीटर
गियरबॉक्स कितने हैं?6
कार की लम्बाई और चौड़ाई4456 mm & 1820 mm
सीट के साथ रौ7 सीट और 3 रौ
खिड़की (Window)5
ड्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर
एयर बैग कितने हैं?2 एयर बैग
सीट बेल्टहाँ
आटोमेटिक आपातकालीन ब्रेकनहीं
एबीएस सिस्टमहाँ
पावर विंडोहाँ
हेडलाइट2 हेडलाइट
हेडलाइट किसकी बनी हुई है?हलोजन

Mahindra Scorpio S11: EX Showroom & On Road Price

केंद्र सरकार ने 22 सितम्बर 2025 को GST के नये नियम लागु किये थे, जिसके बाद लग्जरी वाहनों को छोड़कर सभी कारो पर 18 प्रतिशत GST लागू कर दी गयी। नये GST नियम के बाद महिंद्रा स्कॉर्पिओ की एक्स शोरूम कीमत 16.70 लाख रूपए हो गयी, यानि इस कार को खरीदने वाला ग्राहक को सीधा – सीधा 1.00 – 1.50 लाख रूपए का फायदा मिल चूका है। वहीं इस कार के ऑन रोड कीमत की बात करें तो 19.80 लाख रूपए मुंबई जैसे शहरों में रहने वाली है। साल 2020 से लेकर 2025 तक Mahindra Scorpio S11 का ब्लैक कलर सबसे ज्यादा बिक्री में आया है। ये एक 7 सीटर गाडी है।

यह भी पढ़ें – Hyundai Venue Facelift New Generation – Price, Launch Date, Features & Specifications पूरी जानकारी

Mahindra Scorpio S11: कलर

जी हाँ दोस्तों, ब्लैक कलर इस कार पर काफी सूट होता है। महिंद्रा कंपनी ने इस कार को कुल 5 कलर में लांच कर रखा है। सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम के मुताबिक ब्लैक कलर इस कार को काफी अच्छा लुक देता है। दूसरे नंबर पर White Colour की भी अच्छी खासी रेटिंग सोशल मीडिया पर नज़र आयी हैं। इन 5 कलर के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है।

  • एवरेस्ट सफ़ेद
  • गैलेक्सी ग्रे
  • लाल कलर
  • डायमंड सफ़ेद कलर
  • ब्लैक कलर

Mahindra Scorpio: सभी वेरिएंट

दोस्तों, महिंद्रा कंपनी ने स्कार्पियो का पहला वेरिएंट अप्रैल 2006 में लांच किया था। और आज 2025 तक कंपनी ने कुल 4 वेरिएंट को लांच कर रखा है। हर वेरिएंट में भी अलग – अलग मॉडल को लांच किया गया है।

VarientsEngine & Fuel ⛽ Ex Showroom price
Scorpio S10 (base model)2184 cc इंजन, (मैन्युअल,डीजल)12.95 लाख
Scorpio S92184 cc इंजन, (मैन्युअल,डीजल)13.21 लाख
Scorpio S112184 cc इंजन, (मैन्युअल,डीजल)16.72 लाख
Scorpio S11 7-cc2184 cc इंजन, (मैन्युअल,डीजल)16.80 लाख

क्या महिंद्रा स्कार्पियो में सनरूफ है?

नहीं दोस्तो, महिंद्रा कंपनी द्वारा लांच किये जाने वाली स्कॉर्पिओ एस 11 में सनरूफ नहीं दिया गया लेकिन यह कार वास्तव में नोजवानो की जान बन चुकी है। 2184 cc इंजन इस कार को एक बेहतरीन लुक देता है।

क्या स्कॉर्पिओ cng में आती है?

नहीं दोस्तों, ऑटोमार्केट में स्कार्पियो एक पहली कार है जिसमे CNG Kit उपलब्ध नहीं है, और ना ही इस कार में CNG कीट फ्यूल को लगवा सकते हैं। महिंद्रा स्कॉर्पिओ के सभी वेरिएंट डीजल फ्यूल से ही चलते हैं।

क्या महिंद्रा स्कॉर्पिओ पेट्रोल में है?

नहीं दोस्तों, महिंद्रा स्कॉर्पिओ के सभी वेरिएंट अभी तक सिर्फ डीजल से चलते हैं। और तो और ना ही इस कार में CNG फ्यूल को ऐड करवा सकते। महिंद्रा स्कॉर्पिओ S11 डीजल में राजमार्ग रास्ते पर 15 – 17 किलोमीटर/लीटर का मिलगे देती है। इस कार में 2184 cc का इंजन दिया गया है जिसको देखकर इसका माइलेज काफी बढ़िया है।

महिंद्रा स्कार्पियो का टॉप मॉडल कौनसा है?

महिंद्रा स्कॉर्पिओ का टॉप मॉडल Scorpio S11 7cc है। जिसमे 2184 cc का इंजन, 15 – 17 किलोमीटर/लीटर का माइलेज, 7 सीटर, और प्रीमियम क्वालिटी है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 16.80 लाख रूपए के करीब है। 22 सितम्बर 2025 के नये नियमों के बाद इस कार में 1.50 लाख रूपए तक की कटौती हुई है।

Leave a Comment