Mahindra Vision X On Road Price महिंद्रा विज़न एक्स ऑनरोड कीमत , लांच तारीख

महिंद्रा कंपनी हर महीने नयी धमाकेदार कार लांच करती है। अगर आप भी mahindra vision x on road price और लांच की तारीख जानना चाहते हैं तो आपको बता दें की इसकी ओनरोड प्राइस 11 लाख रूपए के करीब होंगी। जो कि 15 अगस्त 2028 को लांच होने की सम्भावना हैं। इस कार के लांच होने से पहले ही इसको 4 स्टार रेटिंग से ज्यादा मिल चूका है। सोशल मीडिया के तहत पता चलता है की इस कार को महिंद्रा कंपनी भारत में ही सबसे पहले लांच करने वाली है। इसके नये नये फीचर, प्रीमियम क्वालिटी, एक्स्ट्रा सेफ्टी, और डिज़ाइन ही इस कार को एक बेहतरीन लुक देंगे।

Mahindra Vision: मॉडल

महिंद्रा विज़न एक्स ओनरोड प्राइस के साथ हम बात करेंगे इसके अलग अलग मॉडल के बारे में, महिंद्रा कंपनी इस कार के कई मॉडल लांच करने वाली है जैसे कि – महिंद्रा विज़न X, S, T, SXT, इत्यादि। मॉडल के अकॉर्डिंग इनकी कीमत में बदलाव भी मिलेगा। महिंद्रा विज़न एक्स पर कंपनी अभी तक इसकी बनावट में ही लगी हुई है उसके बाद इस कार का ट्रायल भी लिया जायेगा, ये चारो मॉडल अपने आप में सायद महिंद्रा कंपनी को ऑटो मार्किट में आगे ले जा सकते हैं।

Mahindra Vision X : कीमत और लांच की तारीख

जैसा की हमने आपको बताया, महिंद्रा कंपनी, महिंद्रा विज़न एक्स की ऑनरोड प्राइस 11 लाख के करीब राखी गयी है जो एक मिडिल क्लास के लिए कंपनी ने एक बेहतरीन और शानदार प्राइस रखा गया है। ताकि हर कोई आदमी इस कार को खरीद सके। कम्पनी ने बताया कि महिंद्रा विज़न एक्स को 15 अगस्त 2028 को लांच करेगी। ये तारीख कोई फिक्स तो नहीं कह सकते लेकिन हां अगस्त के महीने में ही लांच होगी। इस कार के दूसरे मॉडल का लांच 2028 से पहले हो सकता है।

Mahindra Vision X: इंजन

महिंद्रा विज़न एक्स के इंजन का स्पेसिफिकेशन अभी तक कुछ खास क्लियर नहीं हुआ है लेकिन कंपनी बताती है कि इसका इंजन 1500 CC के साथ पेट्रोल में रहने वाला है इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इसके फ्यूल टाइप में CNG को भी ऐड किया जा सकता है,हम इस कार पर ट्रायल ले रहे हैं।

Mahindra Vision X: फीचर और सेफ्टी

महिंद्रा कंपनी दावा करती है कि महिंद्रा विज़न एक्स की ऑनरोड प्राइस को देखकर डिसाइड हुआ है की इसमें फ्रंट मे 2 एयर बेग, प्रीमियम स्टेरिंग, LED म्यूजिक सिस्टम, शानदार साउंड स्पीकर, बेहतरीन स्पेस, 4 अलोए व्हील, फ्रंट में 4 LED लाइट, पावर विंडो, स्टेरिंग बटन कण्ट्रोल सिस्टम, विंडो बटन कण्ट्रोल सिस्टम, बेहतरीन हाइट, LED पार्किंग सिस्टम, सीट बेल्ट, एयर कंडीशनर, रेस कंट्रोलर सिस्टम, स्टेरिंग अपडाउन सेटिंग सिस्टम, वाटर बोतल स्पेस और इसके साथ साथ बेहतरीन डैशबोर्ड दिया जायेगा।

Mahindra Vision X: किससे टक्कर

महिंद्रा की ये विज़न एक्स किसी ब्रीजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू से कम नहीं होने वाली , इसके शानदार लुक और फीचर ने ब्रीजा कार को भी पीछे छोड़ सकती है। महिंद्रा विज़न एक्स की लांच तारीख 15 अगस्त 2028 है इस दिन का पुरे भारत के लोगो को इंतजार है क्योकि इतने काम बजट में इतने शानदार फीचर शायद ही कोई कंपनी दे पायेगी। लेकिन महिंद्रा कंपनी ने ये कर दिखाया, अभी तक इस कार को 4 स्टार रेटिंग से भी ज्यादा मिल चुकी है। इससे ये शाबित होता है कि 2028 में आने वाली ये महिंद्रा विज़न एक्स जबरदस्त धूम मचाएगी।

Mahindra Vision X: कलर

महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा विज़न एक्स के अभी तक 3 कलर लांच करने की बात कही है जिसमे – सफ़ेद, बलुइस ब्लैक, और येलो। बलुइस ब्लैक कलर इस कार पर जबरदस्त सूट होने वाला है क्योकि टाटा नेक्सॉन का ब्ल्युइस ब्लैक कलर की लग्जरी कार से काम नहीं लगता। सफ़ेद कलर तो हमेशा से ही हर कार पर सूट होने वाला कलर है लेकिन येलो कलर का अभी तक कुछ नहीं कह सकते। कंपनी ने बताया कि इन 3 कलर के अलावा भी इस महिंद्रा विज़न एक्स कार में देखे जा सकते है। , तो दोस्तों उम्मीद करते है कि इस कार की साड़ी इनफार्मेशन आपको अच्छी लगी होंगी साथ ही महिंद्रा विज़न एक्स ऑनरोड प्राइस भी हमने जाना, अब थोड़ा इंतज़ार करिये2028 का जब ये लांच होगी और कैसी इंडिया मार्किट में धूम मचाएगी।

मारुती विक्टोरिस कार की कीमत, लांच तारीख – पूरी जानकारी देखें। https://indiafreshnews.com/maruti-victoris-price-in-hindi/

महिंद्रा विज़न एक्स की कीमत कितनी है?

महिंद्रा कंपनी के मुताबिक महिंद्रा विज़न एक्स की ऑनरोड कीमत 11 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। 2028 में लांच होने वाली ये कार मिडिल क्लास के लोगो के लिए किसी फॉर्चूनर से काम नहीं हैं।

महिंद्रा विज़न एक्स कब लांच होगी?

महिंद्रा कंपनी के मुताबिक 2028 में धूम मचने वाली महिंद्रा विज़न एक्स 15 अगस्त 2028 को लांच होने की सम्भावना है। महिंद्रा की ये कार टाटा नेक्सॉन, ब्रीजा को टक्कर देगी,

महिंद्रा विज़न के मॉडल कौन कौन से हैं?

महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा विज़न के कुल 4 मॉडल लांच करेगी जिसमे – महिंदा विज़न X , S , T , SXT होंगे। इनकी कीमत मॉडल के हिसाब से तय की गयी है।

Leave a Comment