Maruti Brezza CNG On Road Price – VXI, LXI, एक्स शोरूम कीमत, फीचर्स, इंजन पूरी जानकारी

Maruti Brezza CNG: मारुती कंपनी ने ब्रेजा सीएनजी को 2023 में लांच किया था, अगर आप भी Maruti Brezza CNG On Road Price जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ब्रेजा VXI सीएनजी की ऑन रोड कीमत 11.80 लाख रूपए,जिसमे आर.टी. ओ. कीमत 1.1 लाख रूपए और इंश्योरेंस 50 हजार के करीब रहेगी। वहीं ब्रेजा LXI की ऑन रोड कीमत 10.30 लाख रूपए है। कंपनी ने इन दोनों वैरिएंट्स में 1962 CC का इंजन और 86. 63 bhp पावर इंजन दिया है। मारुती ब्रेजा VXI सीएनजी कार की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है।

Maruti Brezza CNG: Features & Specifications

आपके सवालहमारे जवाब
इंजन की पावर86.63 bhp
कितने cc का इंजन है?1462 CC
फ्यूल टाइप कौनसा है?Petrol + CNG
ड्राइव टाइप कौनसा है?FWD
पेट्रोल में माइलेज20 – 24 k.m./Litre
CNG में माइलेज30 -35 k.m./Litre
एयर बैग6 एयर बैग
अलॉय व्हील4 – स्टील
गियरबॉक्स कितने हैं?5
इंजन का टाइप कौनसा है?K15C
CNG टैंक स्टोरेज55 लीटर
टॉप स्पीड कितनी है?160 किलोमीटर/घंटा
स्टेयरिंग किस टाइप का है?इलेक्ट्रिक टाइप का
आगे वाले ब्रेकडिस्क ब्रेक
पीछे वाले ब्रेकड्रम ब्रेक

Maruti Brezza VXI CNG On Road Price – कीमत

कंपनी ने दिल्ली जैसे शहरों में ब्रेजा VXI CNG की ऑन रोड कीमत 11.80 लाख रूपए रखी है। कार में 1962 CC इंजन और 86.63 bhp पावर होने के कारण यह कार किसी क्रेटा कार से कम नहीं है, इसके अलावा इस कार में 6 एयर बैग्स दिए गए है जिससे ये शाबित होता है कि इस कार में सेफ्टी फीचर भी बहुत ज्यादा हैं। यह कार राजमार्ग पर CNG फ्यूल के साथ 30 – 35 k.m./litre का माइलेज देना का वादा खुद कंपनी कर रही है। दूसरी ओर पेट्रोल फ्यूल में यह कार 20 – 24 k.m./Litre का माइलेज देगी।

Maruti Brezza VXI: एक्स शोरूम कीमत

मारुती कंपनी की Brezza VXI एक बीच का वेरिएंट है जो कि 2021 में इस मॉडल को मारुती कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.15 लाख रूपए है। अक्सर यह कीमत दिल्ली जैसे शहरो की है। जब कोई ग्राहक कार को खरीदता है तो उस कार पर आर.टी. ओ. और इंश्योरेंस दोनों पेय करनी पड़ती हैं इसलिए Maruti Brezza VXI CNG कार पर लगभग 1 लाख रूपए के करीब आर.टी. ओ. और 50 हजार रूपए के करीब इंश्योरेंस लगती है।

Maruti Brezza LXI: एक्स शोरूम कीमत

2021 में लांच हुई Maruti Brezza LXI कार जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.15 लाख रूपए है जिस पर लगभग 60 – 80 हजार रूपए आर.टी. ओ. और 40 -50 हजार रूपए इंश्योरेंस के होंगे तो कुल मिलाकर Maruti Brezza LXI की On Road कीमत 10.00 – 10.30 लाख रूपए रहेगी। Maruti Brezza LXI में भी CNG फ्यूल को ऐड किया गया है,इसकी मिलगे VXI तुलना में लगभग बराबर ही रहने वाली है। इस कार में CNG फ्यूल का स्टोरेज टैंक 55 लीटर का दिया गया है और तो और VXI मॉडल की तरह इस कार में भी 6 एयर बैग्स, 86.63 bhp पावर, 1462 CC इंजन, FWD ड्राइवर टाइप, Front में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, और डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है।

Maruti Brezza Car: कलर

मारुती सुजुकी कंपनी Brezza कार को कुल 10 कलर में लांच किया गया है। इन 10 कलर के बारे में जानकारी नीचे दी गयी है।

  • White
  • Black
  • Red
  • Khakhi
  • Blue
  • Silver
  • Grey
  • Red With Black Roof
  • Khakhi with White Roof
  • Bluis Black

मारुती S Presso कार की कीमत, ऑन रोड कीमत, एक्स शोरूम कीमत – पूरी जानकारी देखें – https://indiafreshnews.com/maruti-s-presso-top-model-price/

मारुती ब्रेजा में कितने एयर बैग्स हैं?

2021 में लॉन्च हुई ब्रेजा कार में कुल 6 एयर बैग्स हैं जिसमे से 2 एयर बैग Front डैशबोर्ड पर लगे हुए हैं बाकी के 4 एयर बैग साइड के मिरर के नीचे मिलने वाले हैं। मारुती कंपनी इस कार को बनाने से पहले सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखा था, इसी कारण आज Maruti Brezza VXI, LXI कार की रेटिंग 5 स्टार है। 2021 में लांच होने के बाद मारुती की सबसे ज्यादा कार बिकी है तो सिर्फ Brezza कार।

ब्रेजा में कितने CC का इंजन है?

ब्रेज़ा कार के सभी मॉडल्स जैसे कि – lxi, vxi, zxi इन सभी में 1462 CC का इंजन और 86.63 bhp की पावर है इसलिए यह कार Punch कार की तुलना में काफी शक्तिशाली और ज्यादा स्पीड में चलने वाली कार है, यही कारण है कि Brezza कार को अभी तक 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। Maruti Brezza VXI या LXI ऑन रोड कीमत जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

क्या ब्रेजा कार हाइब्रिड है?

जी हाँ दोस्तों, मारुती कंपनी द्वारा लॉन्च किये जाने वाली कार Brezza एक Hybrid है, क्योंकि इसका इंजन 1500 CC, 1.5 लीटर और 4 सिलिंडर पेट्रोल का है जो कि इस कार को 48 V माइल्ड हाइब्रिड बनाता है।

Leave a Comment