Maruti S Presso Top Model Price – फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, Price Drop – पूरी जानकारी

S Presso VXI (O) S CNG: Maruti Suzuki ने 30 सितम्बर 2019 में S – Presso कार को लांच किया था, अगर आप Maruti S Presso Top Model Price जानना चाहते हैं तो इसका टॉप मॉडल S Presso VXI (O) S CNG है, जिसका एक्स शोरूम कीमत 5.26 लाख रूपए है। मारुती कंपनी ने S – Presso कार को 7 वैरिएंट्स में लांच किया था जिसका बेस मॉडल S – Presso STD जिसकी कीमत 3.50 लाख रूपए कंपनी द्वारा बताई गयी है। S – Presso कार के सभी वैरिएंट्स चाहे वो बेस मॉडल हो या फिर टॉप मॉडल हो इंजन सिर्फ 998 CC का दिया गया है। इस कार की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है।

Maruti S Presso Top Model कौनसा है?

Maruti Suzuki Company ने S – Presso कार के कुल 7 Models (वैरिएंट्स) लॉन्च किये हैं जिसमे से टॉप मॉडल का नाम s presso VXI (O) S CNG है। इस Maruti S Presso के टॉप मॉडल कार में 998 CC का इंजन दिया गया है। यह टॉप मॉडल कार पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल में चलती है। मारुती कंपनी ने दावा किया है कि राजमार्ग पर यह कार पेट्रोल फ्यूल में 25.1 k.m./Litre का माइलेज देगी, जबकि शहरी मार्ग पर 22 k.m./Litre का माइलेज देगी। वही दूसरी ओर CNG फ्यूल में यह कार 35 – 40 k.m./Litre का माइलेज देगी। अगर आप भी इस अक्टूबर 2025 में दिवाली के शुभ अवसर पर यह कार खरीदना चाहते हैं तो बेसक खरीद लीजिये क्योकि कंपनी ने S – Presso कार में इस साल 1.40 लाख रूपए तक कम किये हैं।

S Presso Top Model: Features & Specifications

आपका सवालहमारा जवाब
इंजन कितने CC का है?998 CC
इंजन की पावर कितनी है ?66 bhp
फ्यूल टाइपPetrol, CNG
इंजन टाइपK10C
ड्राइविंग रेंज कितनी है?683 K.M.
टायर की साइज165/70 – R14
स्पेयर व्हील किसके बने हैं?Steel
टायर किस टाइप के हैं?ट्यूबलेस
एयरबैग कितने हैं?2 एयरबैग
पेट्रोल में माइलेज25 k.m./Litre
CNG में माइलेज35 – 40 k.m./Litre
हेडलाइट किसकी बनी हुई हैं?हैलोजन
ब्रेक किस टाइप के हैं?आगे वाले डिस ब्रेक
पीछे वाले ड्रम
सीट बेल्ट कितने हैं?4 सीट बेल्ट

Suzuki S – Presso Car : कलर

मारुती कंपनी ने S – Presso कार में कुल 7 कलर को दिया है ये सभी 7 कलर इस कार के सभी मॉडल्स में मिलते है चलिए बात करते हैं इन 7 कलर के बारे में।

  • Solid Red
  • Solid Orange
  • Pearl Blue
  • Grey
  • Silky Silver Colour
  • White Colour
  • Black

सोशल मीडिया के मुताबिक यह कार Black कलर की तुलना में Grey कलर में काफी अट्रैक्टिव लगने वाली है, सूत्रों के मुताबिक़ सबसे ज्यादा Grey कलर की कारें बिकी हैं।

Different Types Varient/models Of Maruti S Presso –

Maruti Suzuki Company ने S – Presso कार के कुल 7 Models लांच किये हैं जिसका बेस मॉडल (Lowest Model) S – Presso STD जिसकी कीमत 3.50 लाख रूपए है और टॉप मॉडल S Presso VXI (O) S CNG जिसकी कीमत 5.26 लाख रूपए है।

  • S – Presso STD
  • S – Presso LXI
  • S – Presso VXI
  • S – Presso LXI S – CNG
  • S – Presso VXI AMT
  • S – Presso VXI Plus
  • S – Presso VXI S – CNG

S Presso Base मॉडल की कीमत –

S – Presso का बेस मॉडल S – Presso STD (O) हैं इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख रूपए है, इस बेस मॉडल कार का इंजन 998 CC का दिया गया है, साथ ही 2 Airbags, 4 Alloy Wheel, मेनुअल म्यूजिक सिस्टम, 2 Power Window, 2 LED Lights, 4 Singal Indicators इत्यादि। दिवाली के इस शुभ अवसर पर यह कार एक मिडिल क्लास फॅमिली के लिए बहुत सही रहेगी क्योंकि कम कीमत पर अच्छा खासा माइलेज देने वाली सिर्फ और सिर्फ S – Presso STD ही है।

S – Presso LXI Price in India-

S – Presso LXI कार की भारत में कीमत 3.80 लाख रूपए मारुती कंपनी द्वारा बतायी जाने वाली रेट है। इस मॉडल में भी 998 CC इंजन के साथ 66 bhp की पावर दी गयी है जो कि एक मिडिल क्लास परिवार के लिए शायद काफी रहेगा। यह कार माइलेज के मामले में काफी शानदार है। यह मॉडल सिर्फ पेट्रोल फ्यूल में ही चलेगा, इसलिए कार की माइलेज 25 k.m./Litre कंपनी द्वारा बताई गयी है। सोशल मीडिया पर इस कार के बहुत चर्चे चल रहे हैं। सितम्बर 2019 में लांच होने के बाद से इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

S – Presso vxi price Details –

Maruti S – Presso VXI की भारत में अनुमानित कीमत 4.30 लाख रूपए है, अगर इस मॉडल के इंजन की बात करें तो इसमें भी बेस मॉडल की तरह 998 CC का इंजन और 66 bhp पावर है, साथ ही 2 Front पावर विंडो, लेकिन इस मॉडल में LED म्यूजिक सिस्टम मिलता है जो शायद इस कार के लुक को और भी शानदार बनाता है। इस मॉडल में CNG फ्यूल को ऐड नहीं किया गया, पेट्रोल में यह मॉडल 25 k.m./Litre का माइलेज देने का वादा खुद कंपनी करती है।

S – Presso LXI CNG Price Details –

S – Presso कार का यह lxi CNG मॉडल सोशल मीडिया पर काफी शानदार 5 स्टार रेटिंग ले चूका हैं। भारत में इस मॉडल की कीमत 4. 65 लाख रूपए के करीब हैं। इस मॉडल में कुल 2 फ्यूल टाइप्स रहेंगे – पेट्रोल और CNG, दोनों फ्यूल टाइप्स होने से ग्राहकों ने इस मॉडल को सबसे ज्यादा ख़रीदा है।

Hyundai Venue New Generation कार 24 अक्टूबर 2025 में लांच होने जा रही है।अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें –https://indiafreshnews.com/hyundai-venue-2nd-generation/

Leave a Comment