Maruti Suzuki Car – New GST Rate in Hindi नया GST बजट 2025

New GST Rate On Maruti Suzuki: केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नये GST बजट में अब कई चीजें सस्ती होने जा रही हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं Maruti Suzuki Car – New GST Rate in Hindi में तो सरकार आगामी 22 सितम्बर 2025 से सभी प्रकार की मारुती सुजुकी कार में GST दर को कम किया है। सरकार के इस नए बजट में कई चीजे जैसे – रोटी, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, पेट्रोल, डीजल, और वाहनों पर GST रेट को कम किया है। पहले जहाँ ग्राहक को मारुती की कारों पर 28 प्रतिशत GST देनी पड़ती थी वही अब ग्राहक को 18 प्रतिशत GST देनी होगी। ग्राहकों का कहना था की वाहन खरीदना आसान है लेकिन उसे चलाना बहुत मुश्किल है क्योकि 22 सितम्बर 2025 से पहले पेट्रोल, डीजल भी GST दर ज्यादा लगने से महंगा था लेकिन अब नए GST बजट के बाद पेट्रोल, डीजल ही नहीं बल्कि कई चीजे सस्ती होने जा रही हैं। चलिए मारुती सुजुकी कार की न्यू GST रेट को हिंदी में विस्तार से समझेंगे।

New GST Rate: Swift Dzire

Maruti Swift Dzire के बेस मॉडल की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 6.80 लाख रूपए है वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.50 लाख रूपए है। पहले सभी मॉडल पर GST 28 प्रतिशत लगती थी लेकिन 22 सितम्बर 2025 से इन दोनों मॉडल पर 18 प्रतिशत GST लगती थी , जैसे कि बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 6.80 लाख रूपए है तो इस पर पहले 1.90 लाख रूपए GST लगती थी लेकिन अब 1.22 लाख रूपए GST लगेगी। यानि ग्राहक को सीधा – सीधा 65 -70 हजार रूपए का फायदा मिलेगा।

  • ऐसे समझें –
  • मान लीजिये
  • मारुती सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.80 लाख रूपए है।
  • पहले – 6,80,000 + 28 % = 8,70,400 रूपए
  • अब – 6,80,000 + 18 % = 8,02,400 रूपए
  • 8,70,400 – 8,02,400= 68,000 रूपए का फायदा।

Mahindra Vision X On Road Price महिंद्रा विज़न एक्स ऑनरोड कीमत , लांच तारीख पूरी जानकारी देखे, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://indiafreshnews.com/mahindra-vision-x-on-road-price

Maruti Suzuki : Models

Suzuki Celerio carMaruti Suzuki Ignis CarMaruti Suzuki Alto Car
Maruti Suzuki Vitara Brezza CarMaruti Baleno carMaruti S-Presso Car
Maruti Ertiga carMaruti Dzire CarMaruti Eeco Car
Maruti Grand Vitara CarMaruti Suzuki Fronx CarMaruti Suzuki Fronx Car

मारुती की इन सभी कारों पर केंद्र सरकार ने मात्र 18 प्रतिशत GST दर को रखा है। पहले हर ग्राहक कार खरीदने से पहले कई बार सोचता कि इस कार पर इतने रूपए GST दर लगेगी, जो कि नाजायज है। इसी के चलते सरकार का ये कदम ग्राहक के लिए अच्छा शाबित होगा।

Maruti Suzuki Swift : Diwali Offer

मारुती कंपनी नवरात्री और दिवाली के शुभ मुहूर्त पर कार ग्राहकों को 30 से 50 हजार रूपए का डिस्काउंट दे रही है। अभी तक हमने Maruti Suzuki Car के New gst rate हिंदी में जान लिया, अब बात करते हैं इस Swift कार के दिवाली के ऑफर की।

अक्टूबर के इस शुभ मुहूर्त पर मारुती कंपनी 4th जनरेशन Swift कार पर 35 -38 हजार रूपए का डिस्काउंट देने की बात सोशल मीडिया पर कही है, इसी में CNG वेरिएंट पर 15 -19 हजार का डिस्काउंट देगी। इतना ही नहीं, लास्ट जनरेशन स्विफ्ट पर कंपनी 30 -33 हजार रूपए का डिस्काउंट देने वाली है। जो भी ग्राहक नयी कार खरीदने को उत्सुक हैं उनके लिए ये समय वास्तव में बहुत अच्छा है क्योंकि सभी कारों पर GST दर कम होने के साथ – साथ अक्टूबर महीने में नवरात्री और दिवाली ऑफर भी आते हुए नज़र आ रहे हैं। जी हाँ इससे अच्छा समय शायद ही कभी आएगा।

Maruti Suzuki Car : Booking कब से करें?

अगर आप भी इन दोनों ऑफर (GST रेट कम + दिवाली ऑफर ) का लाभ उठाकर एक कार खरीदना चाहते हैं तो दोस्तों यह आपके लिए बिलकुल सही समय है। अपनी कार की बुकिंग कम से कम 10 -15 दिन पहले ही करवा लेवे। क्योकि एन मौके पर अगर आप शोरूम में कार खरीदने जायेंगे तो शायद आपको मायूस होकर वापिस भी आना पड़ सकता है इसलिए अपनी पसंदीदा कार और उसके मॉडल, कलर की बुकिंग पहले से ही करवा लेवे।

मारुती की सबसे सस्ती कार कौनसी है?

मारुती कंपनी की सबसे सस्ती कार Alto k 10 है इसकी कीमत 4.23 लाख रूपए से शुरू होती है। और टॉप मॉडल की कीमत 6.22 लाख रूपए है, Alto Car के कई मॉडल है जैसे कि Alto k 10, LXI, VXI इत्यादि। टॉप मॉडल में कंपनी ने लगभग सभी फीचर को ऐड कर रखा है। एक मिडिल क्लास आदमी इस कार को बेझिझक खरीद सकता है क्योकि ये कार शहरी मार्ग और राजमार्ग पर 20 – 25 का एवरेज देती है।

Maruti Baleno की नयी GST प्राइस कितनी है।

Maruti Baleno के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6.74 लाख रूपए है, नए GST बजट के चलते 22 सितम्बर 2025 के बाद इस कार को खरीदने पर लगभग 66,000 रूपए तक की बचत संभव है। और अगर कोई ग्राहक दिवाली के शुभ मुहूर्त पर इस कार को खरीदता है तो 1 लाख रूपए तक की बचत करेगा।

S presso कार में gst दर कितनी कम हुई है।

अगर कोई ग्राहक नए GST कानून यानी 22 सितम्बर 2025 के बाद S-presso कार खरीदता है तो कुल 42 हजार रूपए की बचत करेगा। क्योकि s-presso कार की एक्स शोरूम प्राइस 4. 26 लाख रूपए है, इस पर सरकार पहले 28 प्रतिशत gst दर लगाती थी लेकिन अब 22 सितम्बर के बाद मात्र 18 प्रतिशत GST दर लगेगी।

Leave a Comment